आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा | थाना क्षेत्र के खानपुर गांव से 17 वर्षीय छात्र कृष्ण कुमार मंडल बीते 14 अगस्त को ट्यूशन पढ़ने घर से निकला था, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने आशंका जताई है कि छात्र का अपहरण कर लिया गया है।
मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी
पीड़ित छात्र की मां मधु देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका बेटा रोज की तरह 14 अगस्त को दोपहर 1 बजे सुपौल बाजार स्थित प्रिंस आर्ट कोचिंग सेंटर पढ़ने गया था। शाम करीब 6-7 बजे जब उन्होंने बेटे को फोन किया, तो उसने कहा –
“कोचिंग खत्म हो गया है, घर लौट रहा हूं।”
इसके बावजूद छात्र घर नहीं लौटा। इसके बाद उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया।
गांव के लोगों पर आरोप
खोजबीन के दौरान परिजनों को पता चला कि गांव के ही शिवनाथ झा, विजय पंडित, सोनू मंडल और उनके सहयोगी बलराम (उत्तर प्रदेश निवासी) छात्र को षड्यंत्र रचकर गायब कर सकते हैं। मधु देवी ने आरोप लगाया कि ये लोग गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं और उनके बेटे की हत्या या मानव तस्करी (Human Trafficking) की आशंका है।
परिवार की स्थिति
लापता छात्र परिवार में दो भाइयों और एक बहन से बड़ा है। उसके पिता बीते दो साल से मुंबई में मजदूरी कर रहे हैं। घटना के बाद पूरे गांव में चिंता और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा –
“छात्र तीन दिन से लापता है। पुलिस जल्द ही बरामदगी कर इस घटना का उद्भेदन करेगी।”