दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। व्यवसायी से रंगदारी मांगने को लेकर फायरिंग हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। वहीं, पुलिस ने एक जिंदा कारतूस दो खोखा बरामद करते हुए आगे की तहकीकात तेज कर दी है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट…
जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर मुहल्ले में एक व्यवसायी पर रंगदारी नही देने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग कर जानलेवा हमला हुआ है। हालांकि इस फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
फायरिंग की घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगो ने दरभंगा समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे है। स्थानीय लोगो की मांग है कि शीघ्र अपराधी को गिरफ्तार किया जाय।घटना की सूचना मिलते पहुँची बहादुरपुर थाना की पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।
पीड़ित व्यवसायी राजू कुमार ने बताया कि वे लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेंता चौक दुकान चलाते है। उनसे सैदनगर निवासी प्रमोद दास लगातार रंगदारी की मांग किया करता था। आज सुबह भी उसने रंगदारी मांगी मैने जब उसे पैसे देने से इनकार किया तो उसने फायरिंग करना शुरू कर दिया।
गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो आरोपी अपनी बाइक से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी दूर तक पीछा भी किया गया लेकिन नहीं पकड़ा जा सका।
इस सम्बंध में घटना स्थल पर मौजूद बहादुरपुर थाना की ASI प्रतिमा कुमारी ने बताया कि स्थानीय लोगो से सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुँचे है। घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किए है। स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।