दरभंगा, केवटी (पचाढ़ी)। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हवन एवं पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक, छात्र और कर्मियों ने सामूहिक रूप से आहुतियां डालीं।
गायत्री साधना से मिलता है आत्मिक और मानसिक बल
हवन कार्य का शुभारंभ डाॅ. सुबोध कुमार (प्रतिनिधि, शांतिकुंज हरिद्वार) ने किया। उन्होंने बताया कि गायत्री उपासना से व्यक्ति का बौद्धिक, आत्मिक और चारित्रिक विकास होता है। साथ ही, यज्ञ को सत्कर्म बताते हुए इसके द्वारा वातावरण की शुद्धता और मानसिक संतुलन के लाभों की जानकारी दी।
विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार ने कहा –
विद्यालय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो, इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मियों के समग्र विकास के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में अधिकारी, शिक्षक और प्रतिनिधि रहे उपस्थित
मुख्य यजमान के रूप में विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक जानकी बल्लभ झा ने आहुतियां दीं। इस कार्यक्रम में डाॅ. गुणानंद पाठक, डाॅ. अल्ताफ, नीलम शर्मा, अजय कुमार, सी बी यादव, प्रमोद कुमार, तथा आर के मिशन गुरुग्राम से रौशन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विद्यालय परिसर में पूरे दिन आध्यात्मिक वातावरण बना रहा, जिससे छात्रों और स्टाफ में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।