दरभंगा│ बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय और सीतामढ़ी जैसे सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
सीमावर्ती जिलों पर नजर — आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश
आयुक्त कौशल किशोर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जाले, बिठौली, मनीगाछी, बिशनपुर समेत सभी सीमावर्ती इलाकों के चेकपोस्ट पर 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने बैठक में बताया
निगरानी लगातार की जा रही है और लापरवाही बरतने पर एक पुलिस पदाधिकारी को निलंबित भी किया गया है।
डीआईजी मिथिला ने दिए निर्देश — महिला बटालियन तैनात
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), मिथिला क्षेत्र, दरभंगा श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि
सीमावर्ती जिलों में
पुलिस चेक पोस्ट को सक्रिय करने,
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी,
अवैध शराब के भंडारण और गोदामों की पहचान,
और अंतर-जिला समन्वय बढ़ाने के लिए
सभी पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सीएपीएफ की महिला बटालियन की तैनाती की गई है और इसके लिए सभी जिलों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सतर्कता पर जोर — एसएसटी और पुलिस बल को एक्टिव मोड में रहने का आदेश
आयुक्त ने कहा कि सभी Static Surveillance Teams (एसएसटी) को सक्रिय और सजग रहना होगा।
हर चेकपोस्ट पर ट्रॉली, चेकिंग और सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया जाए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बैठक में शामिल अधिकारी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में
आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार,
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र,
उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,
और दरभंगा प्रमंडल के सभी संबंधित पदाधिकारी शामिल थे।
Deshaj @Key Takeaways:
आयुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
सीमावर्ती इलाकों पर 24 घंटे निगरानी का आदेश
एक पुलिस पदाधिकारी निलंबित
महिला बटालियन की तैनाती और अवैध गतिविधियों पर निगरानी तेज
एसएसटी और पुलिस बल को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश