

दरभंगा | आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू होने के साथ ही जिला प्रशासन ने मतदाताओं और नागरिकों से चुनावी नियमों की निगरानी में भागीदारी की अपील की है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा विकसित C-VIGIL (Citizen Vigilance) मोबाइल एप के माध्यम से अब कोई भी नागरिक सीधे आयोग तक शिकायत दर्ज करा सकता है।
शिकायत दर्ज करने का सबसे आसान डिजिटल माध्यम
डीएम कौशल कुमार ने कहा कि C-VIGIL मोबाइल एप के जरिये नागरिक एक क्लिक में चुनाव के दौरान किसी भी आचार संहिता उल्लंघन की सूचना दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी विशेषता है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है, जिससे कोई भी व्यक्ति निर्भय होकर सूचना साझा कर सके।
शिकायत दर्ज करने में सिर्फ 100 मिनट में होगा निपटारा
डीएम ने बताया कि यह एप एक रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम है। शिकायत प्राप्त होते ही आयोग द्वारा नियुक्त उड़नदस्ता टीम (Flying Squad Team) को उस स्थान पर भेजा जाता है।
शिकायत सही पाए जाने पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई (disposal) पूरी कर ली जाती है। उन्होंने बताया कि जिले में प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध निष्पादन किया गया है।
कौन-कौन सी शिकायतें कर सकते हैं
जिलाधिकारी के अनुसार, नागरिक C-VIGIL एप के माध्यम से निम्न शिकायतें दर्ज कर सकते हैं:
साम्प्रदायिक या भड़काऊ भाषण (Hate Speech)
शराब, नशीले पदार्थ या धन का वितरण
फेक न्यूज़ या पेड न्यूज़
पोस्टर-बैनर या दीवार लेखन से संपत्ति क्षति
मुफ्त वितरण या वोटरों को धमकाना/प्रताड़ित करना
मतदाताओं को परिवहन सुविधा देना
हथियार का प्रदर्शन या अन्य गैरकानूनी गतिविधियां
एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध
डीएम ने बताया कि एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों प्लेटफॉर्म पर यह एप उपलब्ध है।
शिकायतकर्ता स्थान से ही फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं, जिससे लोकेशन (Latitude-Longitude) अपने आप रिकॉर्ड हो जाती है।
इससे धावा दल (Flying Squad) को मौके पर पहुंचने में सुविधा होती है।
निष्पक्ष चुनाव में नागरिकों की होगी बड़ी भूमिका
डीएम कौशल कुमार ने कहा,
“नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव संभव है।
हर मतदाता C-VIGIL एप के जरिए अपनी जिम्मेदारी निभाए और लोकतंत्र को मजबूत करे।”








