Darbhanga News| DM Rajeev Roshan हुए अब आज जन के और करीब। जी हां, कीजिए मन की बात। रखिए सीधे अपनी शिकायत। जहां, अब जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन (Complain directly to Darbhanga DM Rajeev Roshan) तक आम जन की पहुंच आसान हो गई है। अब आपकी शिकायत या सुझाव सीधे डीएम श्री रौशन तक आसानी से पहुंचेंगी। निदान साफ, स्पष्ट और त्वरित होगा।
Darbhanga News|डीएम राजीव रौशन तक अपनी शिकायत, मांग पहुंचाना आसान
जानकारी के अनुसार, अब आमजनों के लिए जिलाधिकारी राजीव रौशन तक अपनी शिकायत,मांग पहुंचाना आसान हो गया है। इसके लिए जिला प्रशासन दरभंगा की ओर से एक बेवसाइट Jilajantadarbar.bih.nic.in विकसित किया गया है। इसके माध्यम से आमजन जिलाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत रख सकते हैं।
Darbhanga News| आईटी-सह-आईटी मैनेजर पूजा चौधरी ने बताया
सहायक नोडल, जिला आईटी-सह-आईटी मैनेजर पूजा चौधरी ने बताया कि उपर्युक्त वेवसाईट के माध्यम से आवेदक आवेदन करके जिला पदाधिकारी, दरभंगा के समक्ष अपनी शिकायत, मांग और सुझाव पहुंचाने के लिए तिथि एवं समय प्राप्त कर सकते हैं।
Darbhanga News| आवदेन ने बाद आवेदक को जिलाधिकारी से मिलने की तिथि बता दी जाएगी, फिर जाकर मिलिए
उन्होंने बताया कि आवदेन करने के उपरांत आवेदक को जिलाधिकारी से मिलने की तिथि, समय एवं स्थान की सूचना उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेगी। निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर आवेदक अपनी शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं।