back to top
17 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News| DM Rajeev Roshan से सीधे मिलिए, कीजिए मन की बात, रखिए सीधे अपनी शिकायत

आप दरभंगा के नागरिक हैं। आप DM Rajeev Roshan से मिलना चाहते हैं। अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराना चाहते हैं। तो आपकी मुराद पूरी होने वाली है। आपकी इच्छा जल्द पूरी होगी। इसके लिए डीएम श्री रौशन ने त्वरित काम करते हुए बड़ा प्लेटफार्म तैयार कर दिया है। इससे आपकी अब जिलापदाधिकारी से मिलने की इच्छा पूरी होगी। आप अपनी बात उनतक सीधे पहुंचा सकेंगे। उनसे खुशसूरत मुलाकात कर पाएंगें।

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| DM Rajeev Roshan हुए अब आज जन के और करीब। जी हां, कीजिए मन की बात। रखिए सीधे अपनी शिकायत। जहां, अब जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन (Complain directly to Darbhanga DM Rajeev Roshan) तक आम जन की पहुंच आसान हो गई है। अब आपकी शिकायत या सुझाव सीधे डीएम श्री रौशन तक आसानी से पहुंचेंगी। निदान साफ, स्पष्ट और त्वरित होगा।

Darbhanga News|डीएम राजीव रौशन तक अपनी शिकायत, मांग पहुंचाना आसान

जानकारी के अनुसार, अब आमजनों के लिए जिलाधिकारी राजीव रौशन तक अपनी शिकायत,मांग पहुंचाना आसान हो गया है। इसके लिए जिला प्रशासन दरभंगा की ओर से एक बेवसाइट Jilajantadarbar.bih.nic.in विकसित किया गया है। इसके माध्यम से आमजन जिलाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत रख सकते हैं।

Darbhanga News| आईटी-सह-आईटी मैनेजर पूजा चौधरी ने बताया

सहायक नोडल, जिला आईटी-सह-आईटी मैनेजर पूजा चौधरी ने बताया कि उपर्युक्त वेवसाईट के माध्यम से आवेदक आवेदन करके जिला पदाधिकारी, दरभंगा के समक्ष अपनी शिकायत, मांग और सुझाव पहुंचाने के लिए तिथि एवं समय प्राप्त कर सकते हैं।

Darbhanga News| आवदेन ने बाद आवेदक को जिलाधिकारी से मिलने की तिथि बता दी जाएगी, फिर जाकर मिलिए

उन्होंने बताया कि आवदेन करने के उपरांत आवेदक को जिलाधिकारी से मिलने की तिथि, समय एवं स्थान की सूचना उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेगी। निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर आवेदक अपनी शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Good News: दरभंगा-जयनगर दोहरीकरण | Railway का मास्टर प्लान, Nepal तक...सुपरफास्ट ट्रेन, यात्रियों को मिलेंगी ये 3 बड़ी सुविधाएं
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें