जाले, देशज टाइम्स। बिहार राज्य में एचआईवी संक्रमण का बढ़ना बड़ा ही चिंतनीय विषय है। इसके रोकथाम के लिए बहुत जल्द राज्य के 8 जिलों में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र खोलकर एचआइ भी रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाने का फैसला किया गया है।
जाले रेफरल अस्पताल के एड्स नियंत्रण को लेकर हो रहे कार्य का औचक निरक्षण करने पहुंचे राज्य एड्स कंट्रोल समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी अजय वर्णवाल ने कही।
उन्होंने कहा है, कि वर्तमान समय में राज्य एक लाख 42 हजार एड्स मरीज पुराने हैं। वहीं, चालू वित्तीय वर्ष 2022- 2023 में नए सत्तर हजार मरीज मिलना चिंता का विषय है। उन सभी एड्स पीड़ित का इलाज चल रहा है। अमूमन राज्य में दस से बारह हजार नए मरीज मिल रहे है।
एड्स संक्रमण को रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार के हेल्थ नार्को की ओर से राज्य के एचआइवी से संपूर्ण सुरक्षा व उन्मूलन को लेकर पहले चरण में राज्य के आठ जिला में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र जल्द खुलेगी,जिसके चयनित जिले के प्रत्येक व्यक्तियों का एक आइ भी जांच किया जाएगा।
संपूर्ण सुरक्षा केंद्र जिन जिलों में खुलेगा, उसमे गोपालगंज सिवान, मधुबनी, गया, पटना, पूर्णिया रोहतास एवं मुजफ्फरपुर जिला शामिल है।
इन्होंने रेफरल अस्पताल के एड्स कंट्रोल के कर्मी रामेश्वर मिश्रा एवम मोहम्मद अनवर को आवश्यक निर्देश दिया। विभागीय जांच टीम में डीआईएस आशीष कुमार, डीआरपी राजीव कुमार सिंह क्षेत्रीय पर्यवेक्षक,अर्चना कुमारी आदि शामिल थी।
--Advertisement--