back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News| आखिर, गोदाम से निकला चावल किसका, कहां और क्यों जा रहा था‌?

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News| आखिर, गोदाम से निकला चावल किसका, कहां और क्यों जा रहा था‌? यह सवाल गंभीर हो गया है जहां, गोदाम से निकाला गया चावल कहां जा रहा था। सैदनगर मोहल्ले में ट्रक और जब्त 180 बोरा चावल का मामला, हर दिन नए तरीके से उलझता जा रहा है। इसे सुलझाने की कोशिश किसी भी स्तर पर ठोस मूर्त में दिख नहीं रहा। टालमटोल और टाइम पास की नीति से पूरा मामला धीरे-धीरे (Complicated case of rice seized in Darbhanga) बढ़ रहा है।

Darbhanga News| कारण, प्वाइंट पर तहकीकात नहीं होकर, खानापूरी में ज्यादा वक्त जाया किया जा रहा

जहां, समुचित और ठोस कार्रवाई नहीं होने से कहीं पूरा मामला एकबारगी ठंडे बस्ते में ना चला जाए, इसकी आशंका बलबती होती जा रही है। कारण, प्वाइंट पर तहकीकात नहीं होकर, खानापूरी में ज्यादा वक्त जाया किया जा रहा, जहां इतने दिन बाद भी स्पष्ट नहीं हो पाया है, कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है कि आखिर, गोदाम से निकला चावल किसका,कहां और क्यों जा रहा था‌?

Darbhanga News| बिहार राज्य खाद्य निगम के संवेदक अविनाश प्रसाद सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया था

दरभंगा के लहेरियासराय थाना की ओर से सैदनगर मोहल्ले से एक ट्रक पर 180 बोरा चावल जब्त करने के मामले में बिहार राज्य खाद्य निगम के संवेदक अविनाश प्रसाद सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया था। बिहार राज्य खाद्य निगम दरभंगा के जिला प्रबंधक मंजय कुमार ने बताया कि संवेदक की ओर से अब तक स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया है। लेकिन, उम्मीद है कल तक जवाब मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:  88 हजार ऋषियों की तपोभूमि गौतमाश्रम में रामकथा! बोले साध्वी – "यह स्थान खुद में चमत्कार है"

Darbhanga News| पूछे जाने पर जिला प्रबंधक ने बताया

जिला प्रबंधक ने संवेदक को व्हाट्सएप के माध्यम से स्पष्टीकरण का पत्र भेजा था। इस तरह संवेदक की ओर से जवाब दिया जा सकता था। लेकिन, उन्होंने बताया कि दरभंगा के जिलाधिकारी को संवेदक की ओर से जवाब दिया गया है। पूछे जाने पर जिला प्रबंधक ने बताया कि संवेदक की ओर से क्या सफाई दी गई है, यह पत्र प्राप्ति के बाद हीं कुछ पता चल पाएगा। हालांकि, लहेरियासराय थाना की पुलिस चावल जब्ती मामले में हर दृष्टिकोण से तहकीकात कर रही है।

Darbhanga News| गोदाम का चावल लेकर जिले के तारडीह प्रखंड पहुंचकर

जानकारी के अनुसार, 27 मई 2024 को सासाराम से गोदाम का चावल लेकर जिले के तारडीह प्रखंड पहुंचकर चावल गोदाम में उतारने के बाद किन परिस्थिति में पंडासराय रामनगर आईटीआई कॉलेज के पास ट्रक पहुंचा। फिर वहां से 400 बोला में 180 क्विंटल चावल लेकर सासाराम जा रहा था। किसी व्यक्ति ने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को सूचना दी की कालाबाजारी का चावल ट्रक से लेकर दरभंगा से अन्य जिला में जा रहा है।

Darbhanga News| एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी के निर्देश पर

एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी के निर्देश पर लहेरियासराय थाने की पुलिस ने ट्रक पर लगे चावल को जब्त कर थाना ले आई। एसएफसी के मार्केटिंग मैनेजर राजेश कुमार के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज करवाया गया। लेकिन ट्रक ड्राइवर नितेश्वर राय, ट्रक मालिक व संवेदक पर मामला दर्ज करवाया गया। ट्रक ड्राइवर के अलावा ट्रक मालिक और संवेदक पर बिना नाम के मार्केटिंग ऑफिसर की ओर से मामला दर्ज करवाया गया। आखिर बिहार राज्य खाद्य निगम के सभी पदाधिकारी को क्यों नहीं मालूम कि गोदाम से निकाला चावल  कहां जा रहा था। हालांकि कोई पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें