back to top
17 फ़रवरी, 2024
spot_img

Darbhanga के बेनीपुर में समन्वय समिति की बैठक में कार्य बाधित रहने की दिखी चिंता

spot_img
spot_img
spot_img

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने की। इस दौरान प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई एवं समीक्षा के दौरान कई विभाग कई तरह की समस्याएं रखी गई जिसके लिए सर्वसम्मति समाधान का चर्चा किया गया। इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग सहित कई विभागों की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए कार्य बाधित होने की बात बताई गई।

इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी तत्काल अंचल अधिकारी रविकांत कुमार के उपस्थिति में प्रस्तावित योजनाओं का सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और अंचल अधिकारी से अभिलंब अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया। ज्ञात हो कि कई पंचायत के पंचायत भवन, ठोस एवं तरल कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण एवं छात्रावास निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं कराने के कारण कार्य विलंब चल रही है जिसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र अविलंब उपलब्ध करने का अनुरोध किया गया।

साथ ही आंगनवाड़ी के महिला पर्यवेक्षिका रुपम कुमारी एवं अख्तरी बेगम से नियमित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण , बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार वितरण एवं साफ सफाई का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

लेकिन पर्यवेक्षिका द्वारा वर्तमान समय में हड़ताल के कारण केंद्र बंद रहने की बात बताई गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से रबी फसल आच्छादन की तैयारी एवं बीज की उपलब्धता के संबंध मे विस्तृत जानकारी ली गई।

इस दौरान उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर हरिशंकर ठाकुर से वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जिसमें उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के हड़ताल के कारण काम में बाधा उपस्थित होने की बात बताई गई।

इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किशोर कुणाल ने सभी विभागीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक मजदूरों का श्रम कार्ड बनाना एवं निबंधित करवाने की बात कही गई। साथ ही उन्होंने बाल मजदूरी अभियान के विरुद्ध चलाए जाएं रहे अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित पदाधिकारी को दी।

स्वच्छता समन्वयक से स्वच्छता अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्हें नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया और दुर्गा पूजा एवं विभिन्न त्योहार को लेकर पूजा स्थलों के साथ-साथ प्रत्येक गांव में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की अपील की गई।

इस अवसर पर अंचल अधिकारी रविकांत कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ईंदू सिंहा प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूरज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कौशल किशोर झा बाल विकास के महिला पर्यवेक्षिका रूपम कुमारी ,अख्तरी बेगम ,पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुधीर कुमार सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  DARBHANGA CITY SP ASHOK CHOUDHARY जब पहुंचे जाले थाना, दिखेंगी इलाके में खास आपराधिक कंट्रोल
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें