back to top
3 जनवरी, 2024
spot_img

Darbhanga News| Benipur News| ROB और FlyOver का प्रावधान, DPR भी है श्रीमान्, मगर कहां फंसा है समाधान, यात्रा करने वाले रहें….सावधान

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Benipur News| ROB और FlyOver का प्रावधान, DPR भी है श्रीमान्, मगर कहां फंसा है समाधान, यात्रा करने वाले रहें….सावधान क्योंकि आप जाम में बुरी तरह फंसने वाले हैं। यही है, बेनीपुर के निर्माणाधीन एसएच 88 वरुणा से रसियारी सड़क मार्ग की हकीकत। जहां, आने वाले समय में बेनीपुर अनुमंडल सहित मुख्य मार्ग से गुजरने वाले आम यात्रियों के लिए एक बड़ी मुसीबत लाने वाली है।

Darbhanga News| Benipur News|अभी ना तो सरकारी महकमे की नजर, और ना हीं निर्माण एजेंसी की।

इसके पीछे अभी ना तो सरकारी महकमे की नजर हैं। और ना हीं निर्माण एजेंसी की। इसे लेकर स्थानीय विभिन्न राजनीतिक संगठन के लोग अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया है।

Darbhanga News| Benipur News| वरुना टू रसियारी एस एच 88 लगभग डेढ़ दशक से निर्माणाधीन

जानकारी के अनुसार, वरुना टू रसियारी एस एच 88 लगभग डेढ़ दशक से निर्माणाधीन  है। उक्त सड़क निर्माण के लिए सरकार की ओर से सी एंड सी चड्ढा एंड चड्ढा कंपनी को 2011 में निर्माण का दायित्व सोपा गया था जिसके लिए5 वर्षों कीअवधि निर्धारित थी ।उक्त पथ को2016 में निर्माण कार्य पूरा किया जाना था। निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ उक्त पथ में आरओबी और फ्लाई ओवर का भी प्रावधान किया गया था।

Darbhanga News| Benipur News| एक फ्लाई ओवर बेनीपुर बिरौल मुख्यपथ में

इसमें एक फ्लाई ओवर बेनीपुर बिरौल मुख्यपथ में स्टेट बैंक शाखा के समीप चौराहा पर निर्धारित थी। जबकि आरओबी आशापुर अलीनगर पथ मेंअं टौर के समीप निर्माण होना था। लेकिन, उक्त सड़क का निर्माण निर्माण कंपनी के कथित लापरवाही के कारण5 वर्षों के बदले 15 वर्ष में भी पूरा होने की संभावना नहीं है । सड़क निर्माण कार्य 100 दिन चले ढाई कोस की कहावत चरितार्थ कर रही है।

Darbhanga News| Benipur News| दरभंगा बेनीपुर कुशेश्वरस्थान पथ के बेनीपुर में

साथ ही, उक्त सड़क में आरोबी और फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य छोड़ दिया गया है।फलस्वरूप आने वाले समय में दरभंगा बेनीपुर कुशेश्वरस्थान पथ के बेनीपुर में भीषण जाम की समस्या उत्पन्न होने वाली है। वैसे, तो अभी भी, बेनीपुर भरत चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक जाम की समस्या बेनीपुर के नियति में शामिल हो गई है। लेकिन, अब उक्त सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जाम की समस्या और अधिक बढ़ने वाली है वैसे तो कुशेश्वरस्थान उपचुनाव के समय बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पथ निर्माण विभाग को दरभंगा बेनीपुर कुशेश्वरस्थान पथ को दोहरीकरण करने का निर्देश दिया गया था।

Darbhanga News| Benipur News|सड़क का डीपीआर बनाकर भेजा जा चुका है

इस आलोक में सड़क का डीपीआर बनाकर भेजा जा चुका है। इससे सड़क पर यातायात और अधिक बढ़ने की प्रबल संभावना है। जिसे देखते हुए स्थानीय विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर उक्त समस्या से अवगत कराया ।अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कंपनी के महाप्रबंधक एवं जिला पदाधिकारी को उक्त मामले की जानकारी देते हुए फ्लाई ओवर एवं आरोबी निर्माण की दिशा में कार्य करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के सिमरी में ' आग ' से हाहाकार!
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें