
सतीश झा, बेनीपुर (दरभंगा) देशज टाइम्स। Darbhanga के सजावार बंदियों को मिलेगा SupremeCourt में फ्री आवेदन का मौका। जहां, दोषसिद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के लिए उपकारा का निरीक्षण किया गया है।
सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के निर्देश पर उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, पटना द्वारा गठित पैनल अधिवक्ताओं की टीम ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव आरती कुमारी के नेतृत्व में मंडल कारा दरभंगा का दौरा किया।
देशव्यापी अभियान के तहत दोषसिद्ध बंदियों को राहत
सचिव आरती कुमारी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा दोषसिद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने हेतु देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पटना उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ने पांच पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति कर कारागार में बंद दोषसिद्ध अभियुक्तों से संवाद स्थापित किया।
जिन अभियुक्तों की जमानत याचिका या अपील उच्च न्यायालय में खारिज हो चुकी है, वे अब विशेष अनुमति याचिका (SLP), क्रिमिनल अपील या जमानत याचिका के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन कर सकते हैं।
सर्वोच्च न्यायालय में मुफ्त याचिका दाखिल कराने का अवसर
सचिव ने बताया कि वैसे अभियुक्त जो किसी कारणवश अब तक सर्वोच्च न्यायालय में अपील या याचिका दायर नहीं कर पाए हैं, वे निःशुल्क विधिक सेवा का लाभ लेकर आवेदन कर सकते हैं।
उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति अभियुक्तों की ओर से निःशुल्क आवेदन दाखिल कराएगी।
उपकारा में इस समय तीन सजायाफ्ता बंदियों के मामले उच्च न्यायालय स्तर पर लंबित हैं।
मंडल कारा दरभंगा का भी दौरा
कारा अधीक्षक स्नेहलता ने जानकारी दी कि पैनल अधिवक्ताओं की टीम ने मंडल कारा दरभंगा का भी निरीक्षण किया और वहां बंदियों से आवश्यक जानकारी ली।