
दरभंगा के कमतौल से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस मुखबिर होने के शक में चचेरे भाई का गला रेतकर जान लेने की कोशिश की गई है। पढ़िए पूरी खबर
मामला, करजापट्टी गांव का है। यहां पुलिस मुखबिर होने के शक में अपने ही जान के दुश्मन बन गए। इसमें करजापट्टी के कुसे सहनी के पुत्र रंजीत कुमार सहनी पर उसके ही चचेरे भाई बिल्टु सहनी के पुत्र राहुल कुमार सहनी ने जानलेवा हमला करते हुए गला रेत डाला है। फिलहाल, रंजीत दरभंगा के एक निजी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है।
जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार सहनी ने इस मामले में लहेरियासराय थाना में फर्दबयान देते हुए अपने चचेरे भाई राहुल कुमार सहनी पर जानलेवा हमला की एफआईआर दर्ज कराई है। कहा है कि उसके चाचा और उसका पूरा परिवार शराब का तस्कर है। इस मामले में वह कई बार जेल जा चुका है। फिलहाल भी चाचा बिल्टू सहनी जेल में है।
रंजीत ने पुलिस को बताया कि चाचा के परिवार वाले उससे हमेशा झगड़ा करते रहते थे। उन लोगों को शक था कि मैं पुलिस को सूचना देता हूं। इसी बात को लेकर राहुल उसे फोन करके करजापट्टी गाछी में बुलाकर वहां शराब पीने की जिद करने लगा।
इस दौरान शराब नहीं पीने पर वह अपने साथ लाया शराब स्वंय पी गया और मुझे साइकिल पर बैठाकर करजापट्टी मंदिर के समीप गाछी में चाकू से गला रेत दिया।
किसी तरह वह अपने परिजनों से मिलकर आपबीती सुनाई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की पुलिस पूरी तरह जांच कर रही है।