Darbhanga से देर शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। जहां रिश्तों में मर्डर की केमेस्ट्री जुड़ गई है। अपराध से इलाके में सन्नाटा छाया है। आपको बता दें, जहां भाई ने ही रिश्ते का क़त्ल, अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया। चचेरे भाई की हत्या और खून से सनी लाश ने दरभंगा को रक्त रंजित कर डाला है।
Darbhanga News: Police हर एंगल से कर रही पड़ताल
फिलहाल जांच में जुटी पुलिस हर एंगल से खूनी वारदात की पड़ताल कर रही। देशज टाइम्स आपको बता दें,18 साल के रोहित कुमार की चाकू मारकर हत्या हुई है।
Darbhanga News: जहां अपने भाई को उतार दिया मौत के घाट ?
हत्या का आरोप चचेरे भाई पर लगा है। वारदात लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो मुहल्ला का है। जहां राजू सहनी का पुत्र रोहित मजदूरी का काम करता था।
Darbhanga News: DMCH ले गए, मगर…
राजू साहनी की अपने भाई से विवाद चल रहा था। इसी बीच खूनी मारपीट की घटना में रोहित को चाकू मार दिया। तत्काल उसे परिजन DMCH ले गए मगर देर हो चुकी थी।
Darbhanga News: क्राइम सीन से फरार…तलाश में लगातार छापेमारी
फ़िलहाल लहेरियासराय थाना की पुलिस लाश को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी क्राइम सीन से फरार है। वहीं लहेरियासराय पुलिस उसके तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
You must be logged in to post a comment.