जाले, देशज टाइम्स। प्रखंड के कमलपुर गांव स्थित माता कमलजट्टी मंदिर प्रांगण में आयोजित गौ ग्राम यज्ञ वैदिक मंत्रोंच्चारण भक्तिभाव के साथ संपन्न हो गया।
दो दिवसीय गौग्राम यज्ञ के मुख्य आयोजक साधु रामू पंजियार एवं रामबाबू भगत ने बताया कि यह यज्ञ बीते बारह वर्ष से आयोजित होता आ रहा है।आयोजित यज्ञ में प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर कमलपुर नागरडीह धमाद चंद्रदीपा भमरपुरा खजूरवारा जाले सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों गौ पालक ने अपने-अपने खुटा पर पल रहे गाय-वाछी को यज्ञ स्थल पर लाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा किया गया।
वहीं, विभिन्न तरह के पशु चारा बनाकर गौ माता को भक्ति भाव से खिलाया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश यादव, बच्चा यादव, पिंटू पाठक, सुबोध पंडित सहित सैकड़ों लोगों ने कहा कि गौ पूजा पिछले 12 वर्षों से आयोजित किया जा रहा हैं।
पूर्व के वर्षो में कम लोग अपनी सहभागिता देते थे। वहीं, इस वर्ष सैकड़ों गौ भक्त भक्तिभाव व निष्ठा से अपनी सहभागिता निभाई। मुख्य पुजारी साधु रामू पंजियार ने बताया, प्रवचन एवम संध्या आरती के साथ रविवार को कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।
--Advertisement--