दरभंगा, देशज टाइम्स: भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, व्यवसाय महासंघ के नेता रंजन प्रसाद सिंह और ईश्वर दयाल सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बुधवार की देर शाम बाजार गंज निवासी सोना व्यवसाई राहुल की अपराधियों द्वारा की गई हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
दरभंगा | राहुल हत्याकांड पर भाकपा (माले) और व्यवसायिक नेताओं का आक्रोश, कहा-सरकार-प्रशासन पूरी तरह विफल
नेताओं ने कहा कि भाजपा-जदयू राज में हत्या और अपराध की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। जिले में हत्या की घटनाएँ तेजी से बढ़ रही हैं लेकिन सरकार और प्रशासन पूरी तरह विफल हैं। आम नागरिक, छात्र-छात्राएं और व्यवसाई सुरक्षित नहीं हैं।
पूरा जिला अपराधियों के चंगुल में फंस चुका है, जबकि सरकार और प्रशासन अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। नेताओं का कहना है कि सरकार इतनी सुस्त हो गई है कि अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुँच गया है और अब उन्हें न प्रशासन का खौफ है, न सरकार का।
नेताओं की मांग
संयुक्त नेताओं ने सरकार से मांग की है कि व्यवसाई राहुल हत्या कांड की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। बिहार में व्यवसाइयों की सुरक्षा हेतु व्यवसाई सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए।
भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य का एक दिवसीय दौरा
भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य आज मधुबनी जिले की एक दिवसीय यात्रा के क्रम में शोभन पहुंचे, जहां उन्हें माले नगर (लहेरियागंज) स्थित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करना था।
यात्रा में शामिल नेता
का. दीपंकर भट्टाचार्य आज सुबह राजधानी पटना से सड़क मार्ग से मधुबनी के लिए रवाना हुए। इस यात्रा में उनके साथ—
धीरेन्द्र झा, भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के महासचिव, शशि यादव, अखिल भारतीय स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की महासचिव व विधान पार्षद, संतोष सहर, भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं समकालीन लोकयुद्ध के संपादक, भी मौजूद रहे।
शोभन में हुआ जोरदार स्वागत
मधुबनी जाते समय शोभन में स्थानीय भाकपा(माले) नेताओं ने का. दीपंकर भट्टाचार्य व अन्य नेताओं का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान दरभंगा जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, वरिष्ठ नेता आर.के. साहनी, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, केशरी कुमार यादव, दिनेश यादव, मो. खुशतार, मो. सरफराज अंसारी, ललन पासवान, विनोद सिंह, कोमल यादव, अमित पासवान सहित अन्य नेता उनके काफिले में शामिल हो गए।
जनता से संबोधन
शोभन चौक पर एकत्रित नेताओं-कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा—
इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के बाद से बिहार में बदलाव की लहर झंझवात बन चुकी है। “बदलो सरकार, बदलो बिहार” का नारा आज जन-जन का नारा बन चुका है।
अब इसे निर्णायक मंजिल तक ले जाना है और डबल इंजन की बुलडोजर सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल में लाल झंडे की विरासत को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने का संकल्प लेना होगा।