
बेनीपुर में भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अंचल सचिव रामधनी झा के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन तथा अंचल कार्यालय पर धरना दिया।@सतीश चंद्र झा, बेनीपुर दरभंगा देशज टाइम्स।
प्रदर्शनकारियों ने रोड मार्च निकालकर अनुमंडल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन लोगों ने बहेड़ा थाना के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अंचल सचिव रामधनी झा ने कहा कि सरकार किसान गरीबों को ठगने की काम कर रही है।
भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने के नाम पर भी ठगा जा रहा है। जिसे पर्चा दिया गया है उसे दखल दिहानी नहीं कराई जा रही है। धरना के बाद उन्होंने अपनी आठ सूत्री मांगों का विज्ञापन अनुमंडल द्वारा प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी कुमार संभव को सौंपा। दिये विज्ञापन में बेनीपुर को सुखार क्षेत्र घोषित करने, नगर परिषद वार्ड 6 में नाला एवं समरसेबल लगाने, सहित आठ मांग शामिल हैं।