back to top
13 सितम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News| दरभंगा में Crime Chapter….गुनाह का ख़ौफ़, गुनहगार बेख़ौफ़

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News| दरभंगा में खुल गया Crime Chapter….गुनाह का ख़ौफ़, गुनहगार बेख़ौफ़। हालात बेअसर। अपराधी बेधड़क। सुर्खियों में। जो पुलिसिया इकबाल था। अचानक लुंज पड़ गया। क्या हो गया? दरभंगा में अपराधी बेलगाम हो गए? क्यों? कैसे? कहां से अपराधियों को ताकत मिल गईं। चुनावी शोर थमा। अपराधियों का शोर चहुंओर है। मगर, ये दरभंगा पुलिस है। मौजूदा पुलिस…रग-रग में रवानी। जोश। अपराध कंट्रोल की दीवानगी। कर्त्तव्यनिष्ठता। समर्पण। सबकुछ है। फिर भी अपराधी…। बढ़ता अपराध। ताबड़तोड़ लूट। मायने क्या हैं? चुस्ती में चतुराई का मिश्रण खामोश क्यों है? एक्शन में ताकत…ढ़िलाई तो दिखती नहीं, फिर यह आपराधिक शोर कैसा है? 

Darbhanga News| लूट की वारदातों का ग्राफ अचानक ऊपर

खासकर, दरभंगा जिले में इन दिनों लूट की वारदातों का ग्राफ अचानक ऊपर है। घटनाओं बेतहाशा अत्यधिक बढ़ोतरी, पहले कुछ महीनों में नहीं दिखी। जितनी अब दिख रही। आम लोगों में खौफ का मंजर है। डर पैदा हो गया है। राहगीरों को चलने में झिझक हो रही। एक बार फिर से दहशतगर्द इस शांत शहर को अशांत करने लौट आए हैं। हाल ही में तिवारी गैंग का खुलता कनेक्शन।

Darbhanga News| हर मोड़ पर अपराध की दस्तखत है… जाएं तो जाएं कहां, किधर से

सवाल, लोग कहां से किस तरफ से जाएं। किस मोड़ से यात्रा करें। हर तरफ अपराधियों के पहरे हैं। लूट है। छिनतई है। गोली मारने की वारदातें हैं। राहगीर किस पथ से यात्रा करें ताकि किसी तरह की लूट की घटना उनके साथ ना घटे। यह सवाल शिद्दत से उठने लगे हैं। जवाब नाकाफी है। रात्रि में तो लोग सुनसान वाले रास्ते पर जाने से परहेज कर रहे हैं। जबकि पिछले कई वर्षों से राहगीर जिस रास्ते से जाना चाहते थे, बिना डर भय सड़कों से होकर गुजरते थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में BPSC Exam: नकल नहीं होने देंगे...CCTV, जैमर और बायोमैट्रिक -इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और ब्लेड तक बैन – पकड़े जाने पर होगी FIR

Darbhanga News| वारदातें हर तरफ, एक के बाद दूसरी, फिर तीसरी…सवाल उठ रहे, मगर मौजूदा पुलिसिंग सबसे सर्वश्रेष्ठ दौर में है

बहादुरपुर, सिमरी, सिंहवाड़ा व हनुमाननगर में लगातार घटनाएं घट रही हैं। इसका गवाह घटित घटनाएं हैं। अपराध के ग्राफ में इजाफा  काफी ज्यादा होने से पुलिस भी सिरदर्द में है। पुलिस एक घटना का उद्भेदन कर नहीं पाती है, तब तक दूसरी, तीसरी घटना घट जा रही है। घटित घटनाओं में हो रही वृद्धि को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। हालांकि, मौजूदा पुलिसिंग सबसे सर्वश्रेष्ठ दौर में है। बावजूद, अगर क्राइम बढ़ेंगे, अंगुलियां तो उठेंगी ही। इससे पहले, जाले के सहसपुर पंचायत के वार्ड 13 मदौली टोला निवासी राम पदारथ सिंह के घर में छह जून को हुई डकैती की घटना का पर्दाफाश अभी तक नहीं हो सका है।

Darbhanga News| एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर जगह-जगह

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों की नजर सिर्फ हेलमेट पर रहती है। अधिक से अधिक हेलमेट नहीं पहनने वाले चालान काटने का। जब भी चुनावी मौसम में सही से निगहबानी हुई है, हथियार बरामद हुए हैं। अपराधी पकड़ में आए हैं। सदर और भालपट्‌टी के इलाकों में इसकी बानगी दिखी थी।

Darbhanga News| दिन-दहाड़, शाम की झुरझुरी में, रात के सन्नाटे में…क्राइम…हर तरफ

मगर अपराधियों के मनोबल सातवें आसमान पर हैं। सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन एकमी बाईपास पर शिक्षक वीरेंद्र यादव को कमर में गोली मारकर बदमाशों ने बैग में रखे 20 हजार रुपए व मोबाइल लूट लिए थे। इसके अगले दिन दिनदहाड़े बदमाशों ने गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले बैंक कर्मी अमित कुमार के भाभी का मंगलसूत्र और सोने का चेन लूट लिया था। विरोध करने पर अमित कुमार के पैर में गोली मार दी थी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में दुर्लभ नज़ारा! गर्भवती घोरपरास ने बांसबारी में दिया बच्चे को जन्म, मां-बेटे की मौत

Darbhanga News| तारीखों की गिनती, अपराध की फेहरिस्त

वहीं, 11 जून को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव के से कुछ पहले बदमाशों ने एक निजी बैंक कर्मी के बैग उसे एक लाख पचीस हजार रुपए लूट लिए। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपुर के रहने वाले दीपक कुमार बैंक के कलेक्शन का पैसा लेकर धरारी गांव से दरभंगा जा रहे थे। इस दौरान अम्माडीह गांव के पास बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election | किसानों को ठग रही सरकार....

Darbhanga News| सफलता से पहले, घटनाओं की खनन

अब तक इन तीनों घटनाओं में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। उद्भेदन नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। मामले को लेकर सिमरी थाना की पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में दिया था। लेकिन, पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। उन लोगों का इस घटना से कोई मतलब नहीं होने की बात बताई जा रही है।

Darbhanga News| नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य पहुंचते हैं,एसएसपी एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी का आदेश आता है

बुधवार को नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव के पास जाकर निजी बैंक कर्मी से लूट मामले में स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली। वहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार को घटा का अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इधर, एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी ने सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन नियमित गश्ती होना चाहिए। गश्ती में कोताही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जरूर पढ़ें

दरभंगा में कमला बौराईं – स्कूल बंद, सड़कें जलमग्न, लोग नाव पर, गांवों का संपर्क टूटा

कमला नदी उफान पर! घनश्यामपुर के आधा दर्जन गांव डूबे पानी में। घनश्यामपुर में...

प्राकृतिक खेती के करीब, दरभंगा के 10 प्रखंडों की 20 कृषि सखियों ने जाना ब्रह्मास्त्र, नीमास्त्र, जीवामृत, बीजामृत के अमृतप्रयोग…जीवंत हो उठी उर्वरा

जाले, दरभंगा, देशज टाइम्स | कृषि विज्ञान केन्द्र, जाले में आयोजित पांच दिवसीय प्राकृतिक...

Darbhanga DM Kaushal Kumar ने सुनी जनता की फरियाद, On The Spot समाधान

दरभंगा, देशज टाइम्स। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित...

Public Hearing में Darbhanga SSP Jagunath Reddi ने क्या कहा, कितने पहुंचे फरियादी

Public Hearing में Darbhanga SSP Jagunath Reddi ने क्या कहा, कितने पहुंचे फरियादी|जहां दरभंगा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें