शंकर कुमार सहनी, बिरौल। Darbhanga News| Biraul News| शराब माफिया को करें हर हाल में ध्वस्त…Biraul-Benipur के Police Officers को बड़ा टास्क| SSP Jagunath Reddy की Crime Meeting@Rural SP Kamya Mishra की दो टूक| जहां, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने गुरुवार को दो अनुमंडल बेनीपुर और बिरौल की पुलिस पदाधिकारियों की साथ क्राइम मीटिंग बिरौल अनुमंडल के सभागार भवन में किया। इस दौरान ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा भी मौजूद थी।
Darbhanga News| Biraul News| सभी थानेदारों को खास, स्पष्ट निर्देश…यह करें
मीटिंग में एसएसपी रेड्डी ने थाना में लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर सभी थानेदारों को आवश्यक निर्देश देते हुए त्वरित गति से निष्पादन करने निर्देश दिया। वहीं, जून में हुए निष्पादित मामले को समीक्षा की। वहीं शराब माफिया को हर हाल में ध्वस्त करने को लेकर सभी थानेदारों को निर्देश दिया।
Darbhanga News| Biraul News| रात्रि गश्ती होंगी तेज
इसके साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाने और रात्रि गश्ती तेज करने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा। इस दौरान थाना को कार्यों का भी बंटवारे किया गया। वहीं ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने कहा सभी लोगों के लिए कानून एक समान है। इसका सभी लोगों का पालन करना चाहिए।
Darbhanga News| Biraul News| 2 जुलाई से लागू होने वाले नए कानून को लेकर खास हिदायत
वहीं अपने-अपने क्षेत्र में सभी पदाधिकारी को पैनी नजर रखने को कहा। वहीं 2 जुलाई से लागू होने वाले नए कानून को पालन सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं अंत में आने वाले समय में सभी लोगों को तैयार रहने को कहा। वहीं बैठक में डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी, बेनीपुर डीएसपी आशुतोष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम, अमृत लाल वर्मन, राकेश कुमार सहित दोनों अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।