Darbhanga News| Ghanshyampur News| Mizoram और Ghanshya mpur Police की Joint Combing का बड़ा एक्शन सामने आया है। जहां, चुनाव से पहले हथियार, कारतूस और अपराधी को पुलिस ने दबोचा है। अपराधी जो पूर्व से पत्नी का हत्यारा भी है, के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए पुलिस आगे की तहकीकात में जुटी है। जहां, संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली जहां, अपराधी को दबोचते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| संध्या गश्ती के दौरान अपराधी को दबोचा
जानकारी के अनुसार, घनश्यामपुर थाना की पुलिस को यह कामयाबी गश्ती के दौरान मिली। जहां, मिजोरम पुलिस की सहयोग से घनश्यामपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए शनिवार की शाम उस दौरान अपराधी को दबोचा जब वह संध्या गश्ती पर निकली थी।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली के साथ घनश्यामपुर का अपराधी
पुलिस के अनुसार, एक देसी पिस्टल,दो जिंदा गोली के साथ एक अपराधी घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के उसराही सुपौल गांव के मो. ताहिर का पुत्र मो. शमशेर आलम को गिरफ्तार किया हैं। चुनाव से पूर्व हथियार और गोली की बरामदगी घनश्यामपुर थाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि हैं।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली के साथ घनश्यामपुर का अपराधी
घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने बताया कि, पोहद्दी बेला हाईस्कूल के पास संध्या गश्ती के दौरान बाइक सवार युवक मो. शमशेर आलम आया। उसकी तलाशी ली गई। मो. शमशेर आलम की कमर से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। बाद में जेब से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। घनश्यामपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार मो. शमशेर आलम के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही हैं।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी पिस्टल दो जिंदा गोली व मोबाइल के साथ स्पेलेंडर मोटर साइकिल जब्त किया गया है। मो. शमशेर आलम के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार मो. शमशेर के खिलाफ पूर्व में भी पत्नि की हत्या के विरुद्ध घनश्यामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है।