केवटी, देशज टाइम्स। केवटी थाने की पुलिस ने बेहटवारा गांव से चोरी गई बाइक बजाज डिस्कवर रजि. नंबर बीआर 07 ए.सी.- 8761 के साथ एक युवक को बुधवार को दरभंगा जयनगर एनएच 527 बी पर केंद्रीय विद्यालय, हवाई अड्डे के सामने (Criminal arrested with bike stolen from Darbhanga airport) से गिरफ्तार किया है।
इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बेहटवारा गांव निवासी बुने सदाय का पुत्र श्याम सदाय है। पूछताछ के बाद उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले में बाइक के स्वामी बहादुरपुर थाना अंतर्गत अहिला गांव निवासी बुधन मंडल के पुत्र विकास मंडल ने बुधवार को बाइक चोरी की प्राथमिकी (333/23) दर्ज कराया था। विकास अपने ननिहाल बेहटवारा गांव आया हुआ था।