back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News|Biraul News| Kusheshwarsthan का Criminal, लड़खड़ाईं बाइक, Biraul Police ने Overtake कर रोका…loaded Pistol और बड़ी मछली?

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Biraul News| Kusheshwarsthan का Criminal, लड़खड़ाईं बाइक, Biraul Police ने Overtake कर रोका…loaded Pistol और… बड़ी मछली? जहां, बिरौल में बीते रात थाना क्षेत्र के हाटी कलना के बीच पुलिस ने एक अपराधी को पिस्टल के साथ दबोच लिया है।

Darbhanga News|Biraul News|पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले

पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले है। पूछताछ के बाद पुलिस ने कई ठिकाने पर छापेमारी शुरू (Criminal caught with loaded pistol in Darbhanga) कर दी है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है।

Darbhanga News|Biraul News| लालटुनि साहू मोटरसाइकिल से बिरौल की ओर आ रहा था

जानकारी के अनुसार, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के भहदर पंचायत के महरी गांव निवासी कन्हैया साहू के पुत्र लालटुनि साहू मोटरसाइकिल से बिरौल की ओर आ रहा था। इसी बीच पुलिस कर्मी के गश्ती गाड़ी से गुजर रहे युवक की मोटरसाइकिल लड़खड़ा गयी। इसको देख पुलिस को उक्त युवक पर संदेह उत्पन्न हो गया। पुलिस ने ऑवर टेक कर युवक को दबोच लिया। इस दौरान उसके साथ से लोडेड पिस्टल बरामद हुआ।

Darbhanga News|Biraul News| बड़ी मछली की तलाश में बिरौल पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक के साथ देसी शराब के आधा दर्जन से अधिक पाउच मिले। बता दें कि युवक कही बड़ी घटना के अंजाम देने के लिए निकले थे। इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इधर इस मामले में पुलिस फिलहाल मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है, वह लगातार बड़ी मछली को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Darbhanga News|Biraul News| थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया

बहराल थाना क्षेत्र में आये दिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता चल रहा है। अपराधी बंदूक के आड़ में शराब की तस्करी से लेकर चोरी और डकैती तक के घटना के अंजाम दिए जा रहे है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया कि एक अपराधी को पिस्टल के साथ दबोच लिया गया है।शेष अपराधी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -