यही है Darbhanga Police। अपराध से पहले अपराधी सलाखों के पीछे। सिटी एसपी अशोक कुमार की अगुवाई में पुअनि रजनी कुमारी की एक्टिव एक्शन से एकबार फिर दरभंगा में अपराधियों की शामत आ गई। मुफ्ती मोहल्ले के एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी करते हुए पुलिस ने हथियार के साथ दो शातिर अपराधियों को दबोच लिया। साथ में दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पढ़िए City SP Ashok Kumar ने क्या बताया@प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स
गुप्त सूचना पर कार्रवाई, दो अपराधी हथियार के साथ धराए
दरभंगा जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को प्रशिक्षु पुअनि रजनी कुमारी के नेतृत्व में गश्ती एवं समकालीन अभियान के दौरान की गई।
निर्माणाधीन मकान में छुपे थे अपराधी, मौके पर मिली भारी बरामदगी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्ती मोहल्ला स्थित दरभंगा रेस्ट हाउस के पास एक निर्माणाधीन घर में अपराधी हथियार के साथ मौजूद हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया:
सिटी एसपी अशोक कुमार ने बताया, इसमें 1. मो. आरजू, पिता असरफ अली उर्फ चांद, निवासी पुरानी मुंसफी, थाना लहेरियासराय, जिला दरभंगा (8 मामलों में संलिप्त)। वहीं दूसरा मो. सरफराज अंसारी उर्फ आफिय, पिता मो. जाहिद अंसारी, निवासी मनिहास बसतबाड़ा, थाना सिमरी, जिला दरभंगा (वर्तमान पता मौलागंज, थाना लहेरियासराय) शामिल है।
अवैध हथियार और कारतूस के साथ मोबाइल भी बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया गया। इसमें दो देसी कट्टा (प्रत्येक अभियुक्त से एक)। चार जिंदा कारतूस (दो-दो प्रति अभियुक्त)। दो मोबाइल फोन शामिल हैं।
मो. आरजू पर पहले से दर्ज हैं 8 आपराधिक मामले
पुलिस के अनुसार मो. आरजू पर कुल 8 आपराधिक कांड दर्ज हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह पूर्व से ही आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
समय रहते गुप्त सूचना पर कार्रवाई करके पुलिस ने एक संभावित आपराधिक घटना को टाल दिया। इस अभियान ने दरभंगा पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता को दर्शाया है। इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।