back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Darbhanga में बाइक पर पहुंचे अपराधियों ने कहा, यही है कन्हैया, मार डालो…और फिर फायरिंग…ग्रामीणों की दिलेरी, 3 अपराधियों को दबोचा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा में फिर फायरिंग हुई है। लगातार फायरिंग की वारदातों से कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं ताजा मामला बहादुरपुर का है जहां पूर्व पंचायत समिति की हत्या की नीयत पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग की (Criminals in Darbhanga said, this is Kanhaiya, kill him…) वारदात को अंजाम दिया है।

हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए मौके पर तीन अपराधियों को दबोच लिया और उसकी पिटाई करते हुए तीनों अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, अलर्ट पर आई पुलिस ने मौका ए वारदात से एक खोखा तीन गोली और दो बाइक जब्त करते हुए बड़ी तहकीकात और कार्रवाई तेज कर दी है।

पूरा मामला फिल्मी स्टाइल का था जहां, बाइक सवार एक बदमाश ने कहा यही कन्हैया है मार डालो कहते ही दूसरे ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी। इस दौरान हम पीछे की तरफ गली में भाग गए। पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें:  दरभंगा में बस पकड़ने के लिए खड़ी थी छात्रा, दरिंदा बनकर आया मधुबनी का 3 मनचला, की छेड़खानी, पीटा, लूटे कैश, फरार

जानकारी के अनुसार, बहादरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव में बीती रात पूर्व पंचायत समिति कन्हैया पासवान की हत्या की नीयत से आये करीब आधा दर्जन बदमाशो में से तीन बदमाशों को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी।

ग्रामीणों की ओर से पकड़े जाने पर बदमाशों में फायरिंग कर दी, लेकिन ग्रामीणों की चंगुल पकड़े गए बदमाश भाग नहीं सके। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची बहादुरपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और तीन गोली और दो बाइक भी बरामद किया है। ग्रामीणों के चंगुल से तीनो बदमाशो को पुलिस अपने साथ ले जाकर पूछ ताछ कर रही है।

पूर्व पंचायत समिति सदस्य कन्हैया पासवान ने बताया कि कल शाम को हम अपने घर से निकलकर अपने दुकान जा रहे थे। उसी दौरान, जैसे ही अपने गली से बाहर निकल बाइक सवार एक बदमाश ने कहा यही कन्हैया है मार डालो कहते ही दूसरे ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी। इस दौरान हम पीछे की तरफ गली में भाग गए।

यह भी पढ़ें:  4 दिन से लापता 7वीं के छात्र की मिली गढ्ढे में जली हुई लाश –हत्या पर उग्र हुई भीड़?

उसने बताया एक स्कूटी पर सवार दो और एक बाइक पर सवार तीन बदमाश थे। उन्होंने पूछने बताया कि हम आये हुए किसी बदमाश को नही पहचानते है और न ही मेरा किसी से कोई दुश्मनी है।

इस पूरे मामले पर पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है ।गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा में जब चोरी की मोबाइल का लॉक खुलवाने पहुंचा चोर तो क्या हुआ? पढ़िए

वही इस तरह से भीड़-भार वाले इलाके में हत्या की मंशा से आए बदमाशों के पीछे आखिर साजिश किसने रची है? यह एक बड़ा सवाल है जिसकी तफ्तीश पुलिस की जांच के बाद सामने आएगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में मिस्ट्री डेथ, खंगाले CCTV, परिजनों से पूछताछ… राजन पासवान की मौत पर Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई

दरभंगा | जिले के केवटी प्रखंड के नया गांव में राजन कुमार पासवान की...

“…प्रतिभाओं से समृद्ध है Darbhanga की धरती”, पंच और किक से चमका मिथिला, Karate Association Of Darbhanga से मिला गौरव का ‘ ताज ‘

दरभंगा | कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा (Karate Association Of Darbhanga) ने रविवार को अपनी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें