आंचल कुमारी। दरभंगा में एकसाथ दो बाइक उठा ले गए अपराधी, आपसी झड़प में खूनी खेल@SI Shalu Kumari की तहकीकात। जहां, कमतौल से दो बड़ी खबर है। यहां फिर एक बाइक की चोरी हुई है। वहीं, आपसी झड़प में खूनी खेल खेला गया है। जहां, पहली वारदात ढढ़िया गांव से है। यहां, दो बाइक की चोरी हुई है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इस मामले को लेकर उपेंद्र यादव और दुर्गा यादव ने अज्ञात चोर पर बाइक चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुरुवार की रात अपराधियों ने दोनों के दरवाजे से बाइक की चोरी कर ली। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला. मामले की छानबीन अनि शालू कुमारी कर रही हैं।
वहीं, कमतौल के ब्रह्मपुर पश्चिमी निवासी नरेश कुमार ठाकुर ने राम संजीवन ठाकुर के पुत्र मृत्युंजय ठाकुर उर्फ मुन्ना पर कुदाल से वार कर जख्मी कर देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि बुधवार की सुबह मजदूरों के साथ खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान नामजद वहां पहुंचा और मजदूर के साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगा। मना करने पर हमला कर जख्मी कर दिया। मामले की छानबीन अनि शालू कुमारी कर रही है।