सतीश चंद्र झा बेनीपुर, दरभंगा देशज टाइम्स। नवरात्रा सप्तमी पर मां दुर्गा के पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। महिला श्रद्धालुओं ने किया कुमारी कन्या का भोजन पूजन, नवरात्रा का उल्लास जारी।
शारदीय नवरात्रा: बेनीपुर के मंदिरों में शुरू हुआ दुर्गा सप्तशती पाठ और भागवत कथा। अहले सुबह से लगी लोगों की कतार, मां दुर्गा की पट खुलते ही पूजा-अर्चना का नजारा।सिद्ध पीठ नवादा दुर्गा स्थान में मां के सिंहासन पूजन और बलि प्रदान का भव्य आयोजन।
गुरु शांति धाम आश्रम में अखंड ज्योति और कलश पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़। नवरात्रा 2025: बेनीपुर में श्रद्धालुओं का जोश और भक्ति का माहौल। मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु दिनभर मंदिरों में जुटे
सप्तमी तिथि पर बेनीपुर के पंडालों में माता भगवती के दर्शन को उमड़ी भारी भीड़। नवरात्रा उत्सव: कुमारी कन्या पूजन और दुर्गा सप्तशती पाठ से भक्त हुए लीन। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से।
बेनीपुर में नवरात्रा सप्तमी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मां भगवती की पूजा अर्चना में जुटा जनसैलाब
बेनीपुर, देशज टाइम्स | शारदीय नवरात्रा के सप्तमी तिथि सोमवार को मां भगवती की पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ विभिन्न मंदिरों में उमड़ पड़ी। भक्तजन पूरे दिन पूजा अर्चना और कुमारी कन्या के भोजन पूजन में लीन रहे।
पूजा-पाठ और कार्यक्रम
सुबह बेल तोरी के साथ पूजा अर्चना के बाद मंदिरों में आम श्रद्धालुओं के लिए भगवती की पट खोल दी गई। मां दुर्गा की पूजा अर्चना, दुर्गा सप्तशती पाठ और देवी भागवत कथा श्रवण में श्रद्धालु पूरी तरह लीन रहे।
सिद्ध पीठ नवादा दुर्गा स्थान में मां की सिंहासन पूजन और बलि प्रदान, साथ ही कुमारी भोजन के लिए श्रद्धालुओं की तांता सुबह से ही लग गई। बेनीपुर स्थित गुरु शांति धाम आश्रम में अखंड ज्योति और कलश पूजन के लिए भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
श्रद्धालुओं का उत्साह
श्रद्धालुओं ने माता के प्रति गहरी भक्ति और उत्साह दिखाते हुए पूरे दिन पूजा और पाठ में भाग लिया। महिला श्रद्धालुओं ने विशेष रूप से कुमारी कन्या पूजन और भोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।