सतीश झा। Darbhanga News: DeshajTimes.Com Effect…खुद आंखिन देखी SC साहेब ने Benipur Sub-Divisional Hospital की हकीकत, मिले कई डॉक्टर-कर्मी गायब…दिख गई ना सच्चाई।
खबर जो छपी थी,मंगलवार को… Darbhanga News: ये है Bahera PHC, स्वास्थ होना हो तो कहीं और जाइए….यहां सेवाओं का टोटा है…|
जानकारी के अनुसार, जिले के सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने बुधवार को बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन से अधिक चिकित्सा एवं चिकित्सा कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इनके विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक को दिया गया।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन परिसर में व्याप्त गंदगी को देखकर भड़क उठे। कड़े लहजे में स्थिति में सुधार लाने का निर्देश प्रभारी उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधनक को दिया साथ ही सफाई के लिए प्रति नियुक्त स्वयं सेवी संस्था का पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया। दैनिक हिसाब से कटौती करने की बात कही।
इस दौरान सिविल सर्जन ने विभिन्न विभाग आकस्मिक विभाग , बाह्य विभाग, शल्य चिकित्सा विभाग, अल्ट्रासाउंड, दवाखाना सहित सभी विभागों का जयजा लेते हुए काफी असंतोष व्यक्त किया। सुधार के निर्देश दिए। अपेक्षित सुधार न होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की भी हिदायत दी गई।
उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को आम लोगों की तरह देखकर भड़क उठे और बोल पड़े यहां मरीज और सुरक्षा कर्मी में कोई फर्क नहीं है उन्होंने सुरक्षा उपलब्ध कराने वाले एजेंसी का भी भुगतान में कटौती करने का निर्देश दिया। इस दौरान सिविल सर्जन ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ा में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डॉक्टर रंजय कुमार का पद स्थापना की गई है।
विभाग को चिकित्सक के लिए लिखा गया है| साथ ही, अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की पदस्थापना के लिए भी विभाग से मांग की गई है|
जल्द पद स्थापित कर दी जाएगी। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था पर पूर्ण असंतुष्ट दिखे। समुचित कार्रवाई की बात बताइ। इस अवसर पर प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. कुमारी भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक रीना कुमारी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।