Darbhanga News| दरभंगा में Cyber Criminal Active है। हर दिन साइबर फ्रॉड की वारदातें आम हो गईं हैं। जहां, WhatsApp call किया। Link भेजा। फोन हैक कर उड़ा लिए 25 हजार। जहां, दरभंगा में साइबर फ्रॉड। साइबर अपराधियों की बढ़ती खनक। ठगी के शिकार होते आम से लेकर खास। सिलसिला थम ही नहीं (Cyber criminal active in Darbhanga) रहा है।
Darbhanga News| साइबर फ्रॉड से बचने के हर तरकीब धरातल पर फेल
पुलिस भले, आम नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचने के हर तरकीब सुझाने को तैयार है। प्लानिंग भी है। मगर, धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। यही वजह है, आए दिन बैंक खाताधारक साइबर फ्रॉड का शिकार बनते चले जा रहे हैं।
Darbhanga News| साइबर फ्रॉड में एक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी भी निशाना बनते हैं, आम लोगों की लंबी फेहरिस्त
इस साइबर फ्रॉड में एक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी भी निशाना बनते हैं। एक लाख चौहत्तर हजार रुपए की ठगी हुई है। वहीं, साइबर थाना में एपीएम थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के रहने वाले मकसूद आलम ने 98,842 रुपए की ठगी। सदर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर दिल्ली मोड़ के रहने वाले सरोज कुमार झा का साइबर थाना में आवेदन जहां, पंजाब नेशनल बैंक बासुदेवपुर शाखा में उनके खाते से दो लाख बत्तीस हजार चार सौ नीनावें रूपए साइबर अपराधियों ने पंद्रह बार में बारी-बारी निकाल लिए। ऐसे में, सवाल यही, आखिर साइबर अपराधियों पर नकेल लगे तो कैसे?
Darbhanga News| ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार फिलहाल जुटे हैं। मगर…व्हाट्सएप पर अज्ञात लिंक, दबाते ही 25 हजार खाते से गायब…ये क्या है, दहशत है
जानकारी के अनुसार,ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार फिलहाल जुटे हैं। मामले की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई हो रही है। लेकिन,साइबर ठगी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। और, साइबर अपराध के मामलों का उद्भेन नहीं हो पा रहा है। ताजा मामला, व्हाट्सएप पर अज्ञात लिंक को दबाते ही 25 हजार की ठगी का है।
Darbhanga News| ताजा मामला विवि थाना के बंगलागढ़ के निकुंज कुमार पंसारी के साथ… 24999 रुपए की ठगी
जानकारी के अनुसार, मामला, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बंगलागढ का है। यहां के निवासी निकुंज कुमार पंसारी के क्रेडिड कार्ड से 24999 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जहां, निकुंज पंसारी ने विवि थाना में आवेदन दिया है।
Darbhanga News| फोन को भी साइबर फ्रॉड ने हैक कर लिया
अपने आवेदन में निकुंज पंसारी ने कहा कि शुक्रवार को उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर फोन आया। वे उस पर बात करने लगे। इसी दौरान मोबाइल एक लिंक आया, जिसे वे दबा दिए। दबाते ही वह लिंक डाउनलोड होकर एक्टिव हो गया। इस दौरान उनके क्रेडिट कार्ड से 24999 रुपए निकल गए। फिर, उनके मोबाइल में चल रहे पे फोन को भी साइबर फ्रॉड ने हैक कर लिया।