back to top
30 जून, 2024
spot_img

Darbhanga News| दरभंगा में Cyber Criminal का Cyber Fraud, इनाम की लालच, 7 फोन नबंर से फंसाया, वीडियो दिखाई, 2 लाख की बड़ी साइबर फ्रॉड

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| दरभंगा में Cyber Criminal का Cyber Fraud, इनाम की लालच, 7 फोन नबंर से फंसाया, वीडियो दिखाई, 2 लाख की बड़ी साइबर फ्रॉड| जहां, दरभंगा में साइबर क्रिमिनल मानने को कतई तैयार नहीं हैं। इनका नेटवर्क अब काफी विस्तार ले चुका है, जिसपर नकेल लगाने की कवायद सिफर दिख रही है।

Darbhanga News| पता नहीं, कल किसकी बारी है। क्योंकि,

लगातार, साइबर फ्रॉड की वारदातों से हर घर में तबाही की आहट है। पता नहीं, कल किसकी बारी है। क्योंकि, चाहे (Cyber ​​criminal committed fraud of Rs 2 lakh in Darbhanga) बात एयरटेल थेंक्स एप पर एयरटेल का सिम हैक कर दो लाख 62 हजार 339 रुपए ठगी का मामला हो या फिर किसी अधिकारी के फंसने और गंवाने का।

Darbhanga News| साइबर क्रिमिनल काफी एक्टिव हैं

हर तरफ साइबर क्रिमिनल काफी एक्टिव हैं। हद यह, इनके पैतरे भी हर दिन नए बदल-बदलकर सामने आ रहे हैं। जहां, ताजा मामला यही है…इनाम के नाम पर साइबर अपराधियों ने काम तमाम कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर

Darbhanga News| यातायात डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार लगातार कवायद में

जानकारी के अनुसार,यातायात डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार लगातार कवायद में जुटे हैं। तहकीकात चल रही है। मगर, नित्य नए तरीकों से पुलिस भी परेशान है। आखिर, कहां किस तरफ लगाम लगाया जाए। ऐसे में, साइबर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार भी लगातार अपील करते मिल रहे, लोगों को सावधान रहने की नसीहत दे रहे। मगर, ताजा मामला काफी चौंकाने वाला है।

Darbhanga News| महिला को इनाम के लोभ में फंसा लिया

जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने एक महिला को इनाम के लोभ में फंसा लिया। कोरियर के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। जहां, महिला को साइबर अपराधियों ने पहले फोन किया। कहा, आपका इनाम फंसा है। बस, इसी जाल में महिला फंस गईं। फिर क्या था क्रिमिनल ने दो लाख रुपए की बड़ी फ्रॉड को अंजाम देते हुए अब महिला को ठगी का शिकार बनाकर दुखदर्द में झेल दिया।

Darbhanga News| साइबर थाने और सिटी एसपी शुभम आर्य को लिखित आवेदन

जानकारी के अनुसार, तत्काल बड़ी ठगी को लेकर पीड़ित महिला ने साइबर थाने और सिटी एसपी शुभम आर्य को लिखित आवेदन सौंपा है। इसमें, बहादुरपुर थाना की तरलाही निवासी मो. खुर्शीद की पत्नी रुबिना खातून ने बताया है, एक से छह जून के बीच उनके मोबाइल पर बड़ा फ्रॉड हुआ। उन्होंने बताया कि सात अलग अलग मोबाइल नंबर से बार बार फोन आता था।

Darbhanga News| साइबर अपराधियों ने कहा, बहन आपका इनाम फंसा है।

रिसीव करने के बाद साइबर अपराधियों ने कहा, बहन आपका इनाम फंसा है। और इनाम फंसने से संबंधित एक वीडियो भी भेजा। जिसे, महिला ने देखकर साइबर अपराधियों से बात करने के दौरान उसके झांसा में आ गई। फिर पीड़ित महिला ने बताया कि आप इनाम को कोरियर कर दीजिए। इसी दौरान दूसरे नंबर से फोन आया कि आपका कोरियर फंस गया है। अगर आप रुपए भेजेंगी तभी आपका कोरियर पहुंच पाएगा।

Darbhanga News| महिला लालच में आ गई। धीरे-धीरे पांच से सात बार में कुल मिलाकर दो लाख रुपये भेज दी

इस दौरान पीड़ित महिला के मोबाइल पर साइबर ठगो ने फ़ोन पे, गूगल पे, बैंक खाता, यूपीआई स्कैनर भेजा। इस दौरान महिला लालच में आ गई। धीरे-धीरे पांच से सात बार में कुल मिलाकर दो लाख रुपये भेज दी। जब इसकी जानकारी महिला ने पति को दी तो उसने कहा ये कोई ठगी कर रहा है।

Darbhanga News| साइबर अपराधियों को फोन किया तो वह धमकी देने लगा

जब उस साइबर अपराधियों को फोन किया तो वह धमकी देने लगा। मामले को लेकर यातायात डीएसपी सह साइवर थानाध्यक्ष अबधेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| दरभंगा के आपराधिक गिरोह में शामिल हो रहे 20-22 साल के युवा वर्ग@बड़ा खुलासा
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें