दरभंगा में साइबर अपराधियों की खैर नहीं! पुलिस को मिला हाईटेक ट्रेनिंग, शुरू हुई नई मुहिम। अब दरभंगा पुलिस देगी साइबर ठगों को करारा जवाब! शुरू हुई तकनीकी ट्रेनिंग। साइबर ठगी करने वालों सावधान! दरभंगा में पुलिस को दी जा रही हाईटेक ट्रेनिंग।@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स, दरभंगा।
फिशिंग से हैकिंग तक, अब दरभंगा पुलिस नहीं रहेगी पीछे!
फिशिंग से हैकिंग तक, अब पुलिस नहीं रह जाएगी पीछे! दरभंगा में बड़ा कदम। IP Address से ढूंढे जाएंगे अपराधी! दरभंगा में पुलिस को सिखाई गई नई तकनीक। साइबर जाल में नहीं फंसेगा कोई! दरभंगा पुलिस को मिली। मैलवेयर, फिशिंग, डाटा चोरी? अब दरभंगा पुलिस तैयार है डिजिटल अपराधियों से निपटने डिजिटल लड़ाई की ट्रेनिंग। जानिए आज की अपडेट@देशज टाइम्स, दरभंगा।
दरभंगा में साइबर अपराध रोकथाम के लिए बना मास्टर प्लान, दो दिवसीय प्रशिक्षण में सभी थानों के पदाधिकारियों को स्पेशल इंस्ट्रक्शन
दरभंगा, देशज टाइम्स। साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौती से निपटने और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए मिथिला क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक के निर्देश पर दरभंगा में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 26 जून और 27 जून 2025 को पुलिस कार्यालय, दरभंगा में पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक आयोजित हुआ।
साइबर विशेषज्ञ अनिकेत पियूष ने दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण का नेतृत्व साइबर विशेषज्ञ अनिकेत पीयूष ने किया। इसमें दरभंगा जिले के सभी थानों से दो-दो अवर निरीक्षक रैंक के पुलिस पदाधिकारी एवं साइबर एवं तकनीकी शाखा के सभी पुलिसकर्मी शामिल हुए। प्रशिक्षण का उद्देश्य था – साइबर अपराध की पहचान, जांच, साक्ष्य संकलन और रोकथाम के आधुनिक तरीकों से अधिकारियों को अवगत कराना।
प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु
अपराध की पहचान
– जैसे फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, हैकिंग आदि को कैसे पहचाना जाए।डिजिटल साक्ष्य का संकलन
– कंप्यूटर लॉग, ईमेल, चैट हिस्ट्री, हार्ड ड्राइव डेटा आदि एकत्र करना।डिजिटल फॉरेंसिक तकनीकें
– डिलीट डेटा की रिकवरी, नेटवर्क ट्रैफिक विश्लेषण, डिवाइस मेमोरी स्टडी आदि।अपराधी की पहचान
– IP एड्रेस, डिजिटल फुटप्रिंट जैसे सुरागों से अपराधियों को ट्रैक करना।रोकथाम एवं जन जागरूकता
– सुरक्षा सॉफ्टवेयर अपडेट, सोशल मीडिया अलर्टनेस, जन शिक्षा के ज़रिए भविष्य में साइबर क्राइम को रोकना।
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा-पीड़ितों तक पहुंचाएं न्याय
प्रशिक्षण का आयोजन वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी के कुशल नेतृत्व में किया गया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि साइबर मामलों की जांच में तकनीकी विधियों का तत्काल प्रयोग हो और पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।