प्रभास रंजन। Darbhanga News :। दरभंगा RB Memorial के सुजय मिश्रा से North Bihar Electricity Distribution Company के नाम पर 1,79,999 रुपए का साइबर फ्रॉड।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
ज्ञान को भी साइबर अपराधियों ने सावधान रहने लायक नहीं छोड़ा
जानकारी के अनुसार, साइबर फ्रॉड की फिर एक बड़ी वारदात दरभंगा में हुई है। मामला, दरभंगा के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल आरबी मेमोरियल से जुड़ा है। यानि, ज्ञान को साइबर अपराधियों ने सावधान रहने लायक नहीं छोड़ा। यहां, आरबी मेमोरियल के मालिक स्व. बैकुंठ नाथ मिश्रा के पुत्र सुजय मिश्रा साइबर अपराधियों के झांसे में इतनी बुरी तरह से फंसे कि अपना 1,79,999 रुपए गंवा बैठे।
लाइन काटने की धमकी देकर उड़ा लिए ओटीपी से 1,79,999
जानकारी के अनुसार, जहां, बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली काट दिए जाने को लेकर मोबाइल से कॉल कर ओटीपी के माध्यम से 1,79,999 रुपए की ठगी हुई है।
आरबी मेमोरियल के मालिक स्व. बैकुंठ नाथ मिश्रा के पुत्र सुजय मिश्रा के साथ बड़ी साइबर फ्रॉड
मामला, हाई प्रोफाइल है जहां, आरबी मेमोरियल के मालिक स्व. बैकुंठ नाथ मिश्रा के पुत्र सुजय मिश्रा के साथ आरबी मेमोरियल के रहने वाले हैं ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करवाया है।
आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनके मोबाइल पर उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी का स्टाफ होने का दावा कर कॉल कर बताया कि यदि बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो आपका लाइन काट दिया जाएगा। कुछ देर बाद उन्हें एक ओटीपी आया। इसके माध्यम से पहले 100 रुपए भुगतान करने को बोला। उसके बाद ओटीपी भेज कर साइबर फ्रॉड ने 79,999 रुपए फिर ओटीपी भेज 01 लाख रुपए की ठगी कर ली।
साइबर थानाध्यक्ष सह ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार ने बताया
पैसा निकल जाने के बाद सुजय मिश्रा को एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। मामले को लेकर साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है। साइबर थानाध्यक्ष सह ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है साइबर फ्रॉड की तलाश की जा रही है। जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।