घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। स्थानीय कुमरौल गांव के लोगों ने आग से बचने के टिप्स जानें। वहीं, सावधानी कैसे बरतेंगे इसकी जानकारी हासिल की। दरअसल, सोमवार को जिला अग्निशमन पदाधिकारी सह होम गार्ड के निर्देश पर माक ड्रिल से ग्रामीणों को आग से बचाव की जानकारी (Cylinder fire in Ghanshyampur) दी गई।
वहीं, इस मॉक ड्रिल से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। कुमरौल गांव के ग्रामीणों ने कहा कि अग्निशामक दस्ता का यह प्रदर्शन गांव मे प्रथम बार आयोजित किया गया है। इससे ग्रमीण जागरूक होंगे। वहीं, सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण कैसे करें इसकी ग्रामीणों ने आंखों से रूबरू होकर खुद आग बुझाते देखा। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, अग्निशमन पदाधिकारी बब्लू कुमार के नेतृत्व में विभाग के कर्मियों ने आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। बूढ़ेव और कुमरौल गांव में जाकर आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन माक ड्रिल के माध्यम से किया गया।
अग्निशमन दस्ता के सदस्यों ने सबसे पहले कागज की ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइआक्साइड से बुझा कर दिखाया। इसके बाद सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर लगा आग बुझाकर दिखाया।
अग्निशामक दल के पदाधिकारी ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। यह प्रदर्शन इसलिए किया गया, ताकि आमलोग एवं गाव मे आग लगने पर बच्चे खुद का बचाव करने के साथ आग पर काबू पा सकें।
आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। आग कभी-कभी इतनी विकराल हो जाती है कि लोग पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं। उनकी कमाई का सब कुछ जलकर राख हो जाता है। ऐसे प्रदर्शनों से जागरूकता फैलाकर आग पर काबू पाया जा सकता है।