दरभंगा। संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए दरभंगा जिले में तटबंधों की सुरक्षा और गश्ती व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
तटबंधों की सुरक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश
बैठक में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, जल निस्सरण प्रमंडल, तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया।
सभी कार्यपालक अभियंताओं ने बताया –
फिलहाल जिले के सभी तटबंध सुरक्षित हैं। हालांकि, बहेड़ी प्रखंड के सिरनिया-फुहिया तटबंध में पहले रेंनकट हुआ था, जिसकी मरम्मत पूरी कर ली गई है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को 24×7 निगरानी करने का निर्देश दिया और कहा कि जुलाई के अंत तथा अगस्त की शुरुआत में जलस्तर बढ़ने की संभावना है। ऐसे में सभी तटबंधों पर सतत निगरानी अनिवार्य है।
कोसी क्षेत्र में तेजी से हो रहा डोवल निर्माण
वार्ड नियंत्रण प्रमंडल, निर्मली के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि कोसी पश्चिम के क्षतिग्रस्त तटबंध के 10 किमी क्षेत्र में 1 मीटर ऊँचे डोवल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और 3 से 4 दिनों में पूरा हो जाएगा।
इस पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन को मौके पर जाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
भारी वाहनों पर प्रतिबंध और सुरक्षा बैरियर की आवश्यकता
जल संसाधन विभाग, दरभंगा के अभियंता ने सुझाव दिया कि एकमी-सिरनिया तटबंध पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक और सुरक्षा बैरियर लगाने की जरूरत है। इस पर पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय को स्थानीय थाने से सहयोग करने का निर्देश मिला।
तटबंध पक्कीकरण के प्रस्ताव शीघ्र भेजने का निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी अभियंताओं को निर्देशित किया कि तटबंधों के पक्कीकरण (permanent protection) से जुड़े प्रस्ताव शीघ्र विभाग को भेजे जाएं, ताकि आवश्यक स्वीकृति समय पर मिल सके।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अहम बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, सहायक समाहर्ता के परीक्षित, वरिष्ठ उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।