सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। अनुमंडल क्षेत्र में पेयजल संकट की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ मनीष कुमार झा ने की। उन्होंने ग्रामीण एवं नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी विभागीय अभियंताओं से ली।
ग्रामीण क्षेत्रों में 60% वार्डों में जलापूर्ति, 33 मरम्मत दल कार्यरत होने का दावा
बैठक के दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि प्रखंड के 234 वार्डों में नल-जल योजना को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 33 मरम्मत दल तैनात हैं। उनके अनुसार 60% से अधिक वार्डों में जलापूर्ति निरंतर और नियमित रूप से हो रही है।
एसडीओ ने जताई संदेह, स्वयं करेंगे भौतिक सत्यापन
हालांकि, इस दावे पर एसडीओ झा ने गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने 33 मरम्मत दलों की उपस्थिति पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्वयं मौके पर भौतिक सत्यापन करेंगे। उन्होंने कहा –
जल संकट की वास्तविकता को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
नगर परिषद क्षेत्र में 53 समरसेबल से हो रही आपूर्ति
नगर परिषद योजना पदाधिकारी कुमार संभव ने जानकारी दी कि 29 वार्डों में जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू है। उन्होंने बताया कि 53 समरसेबल पंप के माध्यम से नल पोस्ट व पाइपों द्वारा लोगों तक जल पहुँचाया जा रहा है।
SDO ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए
एसडीओ झा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जल स्तर में गिरावट के कारण उत्पन्न संकट को गंभीरता से लेते हुए हर वार्ड में हर घर तक पेयजल पहुँचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि स्थल जांच और समीक्षा कार्य नियमित रूप से होनी चाहिए ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।