दरभंगा। यात्रियों की बढ़ती मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन (Train No. 09465/09466) के परिचालन अगले आदेश तक बढ़ा दिए हैं। यह निर्णय पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मंडल द्वारा लिया गया है।
अब ये रहेगा नया शेड्यूल
गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल
⏱ हर शुक्रवार रात 08:25 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर
⏱ रविवार सुबह 10:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल
⏱ हर सोमवार सुबह 03:00 बजे दरभंगा से रवाना होकर
⏱ मंगलवार शाम 04:25 बजे वटवा स्टेशन (अहमदाबाद के निकट) पर आंशिक समापन होगा।
कुछ तकनीकी बदलाव भी
अहमदाबाद स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण फिलहाल 09466 ट्रेन का अंतिम स्टॉप वटवा स्टेशन रखा गया है, न कि अहमदाबाद मुख्य स्टेशन।
ट्रेन का मार्ग
समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर – छपरा – अयोध्या कैंट – लखनऊ – झांसी होते हुए यह ट्रेन चलती है।
लवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा से पहले ट्रेन के समय और स्टेशन की पुष्टि अवश्य कर लें।