back to top
13 जनवरी, 2024
spot_img

Darbhanga AIIMS News: Darbhanga में PM के आगमन के लिए ट्रैफिक और पार्किंग Plan में बदलाव, जानें ट्रैफिक नियमों में बदलाव

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा | माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 13 नवम्बर 2024 को दरभंगा जिला अन्तर्गत शोभन में एम्स के शिलान्यास हेतु आगमन के अवसर पर दरभंगा शहर के लिए ट्रैफिक / पार्किंग प्लान में बदलाव किया गया है, जो निम्नलिखित है …

ट्रैफिक नियमों में बदलाव: 12 नवम्बर 2024 की रात्रि 12:00 बजे से 13 नवम्बर 2024 को समय 03:00 बजे अपराह्न तक शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए दरभंगा शहर में बड़ी/व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बन्द रहेगा।
साथ ही, 13 नवम्बर 2024 को सुबह 06:00 बजे से दिन के 03:00 बजे तक दो पहिया/चार पहिया वाहन दिल्ली मोड़ से होकर दरभंगा शहर में प्रवेश करेंगे। (शोभन मोड़ बाईपास पूर्णतः बन्द रहेगा)।

सभास्थल तक वाहनों का मार्ग:

  • सभास्थल तक आने वाले वाहनों को शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए सभास्थल तक जाने की अनुमति दी जाएगी।
  • वे वाहन जो शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए सभास्थल तक आएंगे, उन्हें सभास्थल से लगभग 01 किलोमीटर पहले सड़क के दाहिने तरफ बनाए गए वृहत पार्किंग नम्बर-01 में वाहन पार्क करने होंगे और पैदल सभास्थल तक जाना होगा।
  • पार्किंग नम्बर-01 के आगे बने ड्रॉप गेट से सिर्फ V.V.I.P वाहन प्रवेश करेंगे और सभास्थल से करीब 500 मीटर पहले बने पार्किंग नम्बर-02 में गाड़ी पार्क कर सभास्थल तक पैदल जाएंगे।
  • एकमी मोड़ से होकर सभास्थल तक जाने वाले बड़े वाहन पार्किंग नम्बर-04 में वाहन पार्क करेंगे और छोटे वाहन पार्किंग नम्बर-03 में पार्क होंगे और पैदल सभास्थल तक जाएंगे।
यह भी पढ़ें:  मिथिला में...संरक्ष्यते धरोहरं, जीवते संस्कृति दर्शनम् | 350 करोड़, 10,000 Hectare Land, 80 गांव...

V.V.I.P वाहन के लिए विशेष मार्ग:

एकमी मोड़ से सभास्थल तक जाने वाले V.V.I.P वाहन सभास्थल से करीब 500 मीटर आगे बने पार्किंग नम्बर-02 में गाड़ी पार्क करेंगे और सभास्थल तक पैदल जाएंगे।

वहीं, अन्य मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन:

  • एकमी मोड़ से वाईपास होते हुए एन.एच. तक जाने वाले वाहन दिल्ली मोड़ होते हुए या विशनपुर होते हुए एन.एच. तक जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री महोदय के कार्यक्रम के दौरान (आपातकालीन परिस्थितियों में कुछ देर के लिए) एन.एच. पर कंशी मोड़ (शोभन मोड़ के आगे) से लेकर लक्ष्मी मार्बल (मखाना अनुसंधान केन्द्र के आगे) तक एक ही लेन चालू रहेगा।
  • हाजमा चौक से एकमी घाट की ओर सिर्फ वहीं वाहन जाएंगे जिन्हें या तो सभास्थल तक जाना है या विशनपुर की ओर जाना है।
यह भी पढ़ें:  Darbhanga में साइबर कैफे वालों की लापरवाही का बड़ा मामला, होगी छापेमारी?
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें