Darbhanga । Darbhanga Airport से Air India और स्टार एयर देगी सेवा, सीमांचल-मिथिलांचल के यात्रियों…पढ़िए| मिथिलांचल, सीमांचल और तिरहुत के हवाई यात्रियों के लिए सुकून भरी खबर है। एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर ने दरभंगा से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय को स्लॉट के लिए आवेदन दिया है। उम्मीद की जा रही है कि समर शेड्यूल में दोनों कंपनियों को स्लॉट मिल सकता है।
नई उड़ानों से बढ़ेगी Connectivity
🔹 एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर को स्लॉट मिलते ही टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी।
🔹 अकासा एयर 4 अप्रैल से दरभंगा-नई दिल्ली के बीच उड़ान शुरू करने जा रही है।
🔹 दरभंगा-मुंबई के बीच एक और नई उड़ान शुरू होने की चर्चा है।
🔹 सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि एयर इंडिया और स्टार एयर की सेवा जल्द शुरू करने के लिए पहल की जा रही है।
🔹 जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा।