Darbhanga Airport, नब्बे Acres, International Standard के जुड़ेंगे सुर्ख, K-2 Machine, फुटब्रिज, एलिवेटेड-सर्विस रोड, थाना, Post Office, रोजाना उड़ेंगे 10 विमान।
अप्रैल से दरभंगा एयरपोर्ट से प्रतिदिन 10 विमान
दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। स्थानीय सांसद व एयरपोर्ट सलाहकार समिति (10 flights will be operated daily from Darbhanga Airport) के अध्यक्ष डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने जानकारी दी कि अप्रैल से दरभंगा एयरपोर्ट से प्रतिदिन 10 विमानों का संचालन होगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा दरभंगा एयरपोर्ट
नब्बे एकड़ में अधिगृहित जमीन पर मिट्टी भराई और समतलीकरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसके अलावा, नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए एयरफोर्स को जमीन हैंडओवर करने और के-2 यंत्र लगाने की प्रक्रिया भी मंत्रालय की ओर से पूरी की जा रही है।
बुनियादी ढांचे का होगा विस्तार
सांसद ठाकुर ने एयरपोर्ट निदेशक नजीम और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के अंदरूनी विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। इसमें एनएच से एयरपोर्ट तक फुटब्रिज, एलिवेटेड रोड और सर्विस रोड निर्माण की योजना शामिल है।
यात्रियों की सुविधाओं में होगा इजाफा
- एयरपोर्ट पर स्थाई थाना और पोस्ट ऑफिस का प्रस्ताव
- पानी टंकी और सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू
- स्पाइसजेट और इंडिगो के बाद अकाशा एयर भी अप्रैल से उड़ान भरेगी
सांसद ने कहा कि यह विकास कार्य मिथिला क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा और आने वाले दिनों में दरभंगा एयरपोर्ट देश के प्रमुख हवाई अड्डों में शामिल होगा।