Darbhanga | दरभंगा एयरपोर्ट एक बार फिर यात्रियों के बढ़ते दबाव के कारण सुर्खियों में है। 10 मार्च से दरभंगा और हैदराबाद के बीच एक नई सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है, जिससे उत्तर बिहार के यात्रियों को राहत मिलेगी।
दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में उछाल
✈ पिछले 45 दिनों में यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है।
✈ जनवरी में ठंड और अनियमित उड़ानों के कारण यात्रियों की संख्या घटी थी, लेकिन अब फिर से ग्राफ ऊपर जा रहा है।
✈ पिछले साल 15 दिसंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से 2659 यात्रियों ने सफर किया था, जबकि 24 जनवरी को यह संख्या घटकर 2166 रह गई थी।
नई फ्लाइट का शेड्यूल और किराया
🛫 स्पाइसजेट (SpiceJet) ने दरभंगा से हैदराबाद के लिए नई सीधी फ्लाइट की घोषणा की है।
🛫 10 मार्च से शुरू होने वाली इस फ्लाइट की बुकिंग चालू हो चुकी है।
🛫 हैदराबाद से दरभंगा का किराया: ₹6,487
🛫 दरभंगा से हैदराबाद का किराया: ₹5,943
🛫 फ्लाइट का समय:
- हैदराबाद से दोपहर 12:35 बजे उड़ान भरेगी और 2:55 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
- दरभंगा से 3:30 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5:50 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
🚀 नई उड़ान सेवा से उत्तर बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो लंबे समय से सीधी उड़ान की मांग कर रहे थे।