Darbhanga News: पंजाब नेशनल बैंक से अपनी गाढ़ी कमाई निकालकर निकली महिला को यह अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही पलों में उसकी खुशी मातम में बदल जाएगी. बैंक के बाहर एक शातिर ठग ने पलक झपकते ही 49 हजार रुपयों के बंडल को कागजों के पुलिंदे में बदल दिया और देखते ही देखते फरार हो गया. आखिर कैसे महिला बनी इस जालसाजी का शिकार?
बैंक से निकासी के बाद बिछाया जाल
यह घटना दरभंगा शहर के हृदय स्थल पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा के ठीक बाहर हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला ने बैंक से कुल 49,000 रुपये की नकद निकासी की थी. जैसे ही वह अपने पैसे लेकर बैंक परिसर से बाहर निकली, एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे निशाना बनाया. ठग ने बड़ी चतुराई से महिला को अपनी बातों में उलझाया और उसे झांसा दिया.
पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि ठग ने उसे कुछ इस तरह से बातों में फंसाया कि उसे अपने आसपास क्या हो रहा है, इसका आभास भी नहीं हुआ. मौका पाते ही शातिर ठग ने महिला के हाथ में मौजूद रुपयों के बंडल को बड़ी सफाई से कागजों के एक बंडल से बदल दिया. महिला को जब तक कुछ समझ आता, ठग भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो चुका था.
49 हजार की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
ठग के जाने के बाद जब महिला ने अपने हाथ में मौजूद बंडल को खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. रुपयों की जगह उसमें सिर्फ कागज के टुकड़े भरे हुए थे. यह देखते ही महिला ने शोर मचाना शुरू किया और आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शातिर ठग फरार हो चुका था और महिला अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुकी थी.
पीड़ित महिला ने तत्काल स्थानीय पुलिस को इस ठगी की सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस बैंक परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि ठग की पहचान की जा सके और उसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे बैंक से पैसे निकालते समय अत्यंत सतर्क रहें और किसी भी अजनबी व्यक्ति की बातों में न आएं. ऐसे जालसाज गिरोह अक्सर बैंकों के बाहर सक्रिय रहते हैं और लोगों की लापरवाही का फायदा उठाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं.







