Darbhanga | Darbhanga के Bela kv Feeder से 5 घंटे बिजली CUT
| दिनांक 27.03.2025 को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक Bela 33 KV फीडर में Re-conductoring का कार्य किया जाएगा।
प्रभावित क्षेत्र:
🔹 बेला
🔹 सुंदरपुर
🔹 वीरा
🔹 बागमोर बेलामोर
🔹 भंडार चौक
🔹 कटहलबारी
🔹 विद्यापति चौक
इस अवधि में कटहलवारी फीडर पूरी तरह बंद रहेगा, जिससे उपरोक्त क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
दिनांक 27.03.25 दिन गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक 11kV Station Feeder में पुअर होम के पास 11 kv रिकनडक्टिंग का कार्य किया जाना है।11kv तार बदले जाने के कारण पुअर होम चौक,लॉ कॉलेज, रिलायंस ऑफिस, राजकुमारगंज का विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित रहेगा।