

Darbhanga Big Breaking — Mukesh Sahani का बड़ा फैसला, भाई संतोष सहनी का नाम वापस — जानिए किसको मिला समर्थन?…देशज टाइम्स के लिए प्रभाष रंजन की रिपोर्ट | विधानसभा चुनाव के बीच वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मंगलवार को बड़ा राजनीतिक फैसला लिया है। उन्होंने अपने भाई संतोष सहनी का नामांकन वापस लेकर राजद के अफजल अली खान को पूरा समर्थन देने की घोषणा की है।
गठबंधन को बचाने के लिए उठाया कदम
दरअसल, अफजल अली खान को सोमवार को राजद से निष्कासित कर दिया गया था, जिससे महागठबंधन में असमंजस की स्थिति बन गई थी।
Lalu Yadav का बड़ा Action — Darbhanga का यह दिग्गज नेता हुआ RJD से OUT! जानिए बड़ी वजह
इसी को देखते हुए मुकेश सहनी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि उनकी पार्टी VIP अब अफजल अली खान का समर्थन करेगी।
NDA को सत्ता से हटाना है लक्ष्य: मुकेश सहनी
प्रेस वार्ता में मुकेश सहनी ने कहा,
“हमारा उद्देश्य NDA को सत्ता से हटाना और महागठबंधन को मजबूत करना है। पार्टी किसी व्यक्ति नहीं, विचार और गठबंधन की निष्ठा के साथ खड़ी है।”
चुनावी समीकरणों में बड़ा उलटफेर संभव
इस फैसले के बाद गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में चुनावी समीकरण पूरी तरह बदलने की संभावना है।
Lalu Yadav का बड़ा Action — Darbhanga का यह दिग्गज नेता हुआ RJD से OUT! जानिए बड़ी वजह
अब महागठबंधन समर्थक मतदाताओं में एकजुटता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि NDA खेमे में मंथन शुरू हो गया है।








