दरभंगा में BJP विधि प्रकोष्ठ की नई कमेटी घोषित। 51 सदस्यों को मिली जगह। BJP ने दरभंगा में विधि प्रकोष्ठ की नई टीम बनाई। जानिए किसे मिला कौन सा पद। दरभंगा बार एसोसिएशन में BJP विधि प्रकोष्ठ की बैठक, नई कमेटी का एलान। विष्णुकांत चौधरी ने किया BJP विधि प्रकोष्ठ की नई कमेटी का गठन। दरभंगा में BJP विधि प्रकोष्ठ का विस्तार, युवा वकीलों को मिला मौका।@दरभंगा कोर्ट रिपोर्टर देशज टाइम्स।
जिला संयोजक अधिवक्ता विष्णुकांत चौधरी ने भेजी सूची
दरभंगा/देशज टाइम्स। भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधि प्रकोष्ठ की नई कमेटी का गठन किया गया है। जिला संयोजक अधिवक्ता विष्णुकांत चौधरी ने प्रदेश संयोजक विन्ध्यांचल राय को सूची भेजते हुए भरोसा जताया कि सभी सदस्य संगठन के आदर्श के अनुरूप काम करेंगे।
शनिवार को दरभंगा बार एसोसिएशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्री चौधरी ने कमेटी की घोषणा की। नई कमेटी में सह संयोजक के रूप में अधिवक्ता संजीव कुमार, शिवेंद्र नाथ, निरंजन यादव और राखी कुमारी को शामिल किया गया।
इसके अलावा अधिवक्ता प्रदीप कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, संजय झा, ऋषभ श्रीवास्तव, ऋषिकेश कुमार ठाकुर, अभिषेक कुमार कर्ण, शंभु सिंह और दीपक मिश्रा सहित कुल 51 लोगों को सदस्य बनाया गया है।
इस मौके पर अधिवक्ता गौरी शंकर चौधरी, युगल किशोर मिश्र, संजीव कुमार चौधरी और मुकुंद मोहन मिश्र समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।