Darbhanga | लहेरियासराय थाना पुलिस ने बाइक चोरी और कपड़े की दुकान में चोरी के मामलों में दो बालिग व दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया है। हालांकि चोरी गई बाइक अब तक बरामद नहीं हो सकी है, लेकिन दुकान से चोरी गए कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।
बाइक चोरी मामले में विवेक कुमार गिरफ्तार
कांड संख्या 326/25, दिनांक 19 मई को बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
CCTV Footage के आधार पर बेंता थाना क्षेत्र के अल्लपट्टी मोहल्ले निवासी विवेक कुमार यादव (पुत्र: स्व. कमल किशोर यादव) को गिरफ्तार किया गया।
विवेक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
चोरी गई बाइक अब तक बरामद नहीं हुई है।
गुदरी बाजार में कपड़े की दुकान में सेंधमारी
गुदरी बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में चोरी की घटना सामने आई।
चोरों ने एस्बेस्टस तोड़कर दुकान में घुसपैठ की और
₹13,800 नगद,
4 कीमती लहंगा,
9 शर्ट चोरी कर फरार हो गए।
3 में से 2 नाबालिग, एक बालिग आदित्य गिरफ्तार
दुकानदार मो. शाकिर अंसारी (पुत्र: अब्दुल मालिक, निवासी: दीदारगंज) ने थाने में आवेदन दिया।
अनुसंधान के दौरान एक नाबालिग को पकड़ने पर उसके द्वारा अन्य दो साथियों का नाम उजागर हुआ।
गुजरी निवासी आदित्य कुमार सिंह सहित दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों को बाल सुधार गृह व न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष की पुष्टि
लहेरियासराय थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि
एक बालिग और दो नाबालिग को चोरी में संलिप्तता के आधार पर शनिवार को हिरासत में भेजा गया।
बाइक चोरी की जांच जारी है।