back to top
27 नवम्बर, 2025

दरभंगा: बाल श्रम पर बड़ी कार्रवाई, 4 बच्चों को मुक्त कराया, नियोजकों पर केस

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

दरभंगा न्यूज़: शहर में बाल श्रम के खिलाफ एक बड़े अभियान ने हड़कंप मचा दिया है। श्रम संसाधन विभाग की धावा दल ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर चार बाल श्रमिकों को चंगुल से आज़ाद कराया है। इस कार्रवाई के बाद उन नियोजकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जो कम उम्र के बच्चों से काम करवाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे थे।

- Advertisement - Advertisement

गहन छापेमारी में 4 बाल श्रमिक मुक्त

श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 और 26 नवंबर 2025 को सदर अनुमंडल क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत यह गहन छापेमारी बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के उद्देश्य से की गई थी। इस अभियान के तहत कुल चार बाल श्रमिकों को विभिन्न प्रतिष्ठानों से मुक्त कराया गया।

- Advertisement - Advertisement
  • एकमी घाट स्थित कार रिपेयरिंग एवं वॉशिंग सेंटर से एक बाल श्रमिक।
  • सैदनगर स्थित दरभंगा स्पीड कार वॉश प्वाइंट से एक बाल श्रमिक।
  • शिवधारा स्थित मिथिला सैनेटरी शॉप से एक बाल श्रमिक।
  • शिवधारा स्थित संतोष नायक किराना दुकान से एक बाल श्रमिक।
यह भी पढ़ें:  दरभंगा में 'हत्याकांड' पर भड़के लोग, सड़क जाम करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, तेज हुई धरपकड़

दोषी नियोजकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई

श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि जिन नियोजकों के यहाँ से बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है, उनके खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करा दी गई है। इसके अतिरिक्त, विभाग द्वारा नियोजकों से प्रति बाल श्रमिक 20 हजार रुपये की दर से जिला बाल श्रमिक पुनर्वास कल्याण कोष में जमा कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -

नियमों का उल्लंघन और जुर्माने का प्रावधान

उन्होंने आगे बताया कि अधिनियम की धारा 3 और 3 (ए) के उल्लंघन के लिए नियोजकों पर 20 हजार से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, यदि नियोजक द्वारा बाल श्रमिकों को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान किया गया है, तो उसके विरुद्ध 10 गुना मुआवजे के साथ दावा पत्र सक्षम न्यायालय में दायर किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चों को उनके श्रम का उचित हक मिले और दोषी नियोजकों को कानून के दायरे में लाया जा सके।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा में गूंजी 'जय सियाराम' की धुन, निकली प्रभु श्रीराम की भव्य बारात शोभायात्रा

इस वित्तीय वर्ष में 26 बच्चों को मिली आजादी

श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने यह भी जानकारी दी कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में श्रम विभाग ने जिले के विभिन्न नियोजनों से अब तक कुल 26 बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर उन्हें बेहतर भविष्य की दिशा में अग्रसर किया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले को बाल श्रम मुक्त बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें:  बिरौल थाने में दरभंगा ग्रामीण एसपी का औचक निरीक्षण: लंबित मामलों पर दिए सख्त निर्देश

धावा दल में शामिल अधिकारी

इस महत्वपूर्ण धावा दल में मोकिम अंसारी (श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, हनुमाननगर), साधना भारती (श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, हायाघाट), स्मृति भारद्वाज (श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, अलीनगर), नीतीश कुमार (श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, किरतपुर), रजत राउत (श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, तारडीह), नवचन्द्र प्रकाश (श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बेनीपुर), मोहन कुमार (श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, दरभंगा सदर), प्रेम कुमार साह (श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, जाले), लक्ष्मण कुमार झा (श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, सिंहवाड़ा), बमबम कुमार (श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, घनश्यामपुर), शुभम (श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, कुशेश्वरस्थान) और प्रयास संस्था के प्रतिनिधि नारद मंडल शामिल थे।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

पूर्णिया के GD गोयनका पब्लिक स्कूल ने लहराया परचम, निरीक्षण टीम ने जमकर की तारीफ

पूर्णिया न्यूज़: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना किसी भी संस्थान के लिए...

IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ED का शिकंजा, 9 ठिकानों पर छापेमारी में 33 लाख कैश बरामद

राजधानी पटना सहित बिहार के कई शहरों में शुक्रवार की सुबह से ही सरकारी...

रोसड़ा नगर परिषद में बड़ी कार्रवाई: कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों से करोड़ों की नकदी-जेवर बरामद, मचा हड़कंप

समस्तीपुर। रोसड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने पूरे नगर परिषद क्षेत्र...

ऑपरेशन थिएटर में मरीज, डॉक्टर साहब घर पर! मुजफ्फरपुर MCH में जान से खिलवाड़ पर मचा बवाल

मुजफ्फरपुर न्यूज़ बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अक्सर सवाल उठते हैं, लेकिन इस बार मुजफ्फरपुर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें