
दरभंगा, देशज टाइम्स। CM Science College में फिर शुरू हुआ BCA कोर्स! अब दरभंगा के छात्र भी बनेंगे टेक प्रोफेशनल। AICTE से मान्यता मिलने के बाद BCA कोर्स में 60 सीटों पर नामांकन शुरू। 5 मई से 21 मई तक ऑफलाइन आवेदन। जून में परीक्षा, जुलाई से क्लास। 12वीं में गणित और 45% अंक वाले छात्र पात्र। साथ में मोबाइल रिपेयर, मशरूम कल्टीवेशन जैसे सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध! DeshajTimes – शिक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके लिए!
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
AICTE से हरी झंडी, नामांकन प्रक्रिया 5 मई से शुरू
दरभंगा स्थित सीएम साइंस कॉलेज (CM Science College) को तीन वर्षीय BCA (Bachelor of Computer Applications) पाठ्यक्रम के लिए AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) से सत्र 2025-28 के लिए पुनः मान्यता मिल गई है। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया 5 मई से शुरू होने जा रही है।
मान्यता मिलने के साथ ही बढ़ा छात्रों का रुझान
देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, AICTE ने 60 सीटों पर नामांकन की मंजूरी दी है। 45% अंकों के साथ गणित विषय सहित 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, AICTE मान्यता मिलने के बाद से छात्रों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है।
CM Science College BCA Admission 2025: महत्वपूर्ण जानकारी एक नजर में
विवरण जानकारी पाठ्यक्रम BCA (तीन वर्षीय) सीटें 60 मान्यता AICTE (2025-26) आवेदन प्रारंभ 05 मई 2025 अंतिम तिथि 21 मई 2025 चयन प्रक्रिया परीक्षा के आधार पर क्लास शुरू जुलाई प्रथम सप्ताह आवेदन मोड ऑफलाइन (कॉलेज काउंटर) न्यूनतम योग्यता 12वीं (गणित के साथ), 45% अंक
नामांकन की प्रक्रिया और प्रमुख तिथियां
देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन शुरू: 05 मई 2025। आवेदन की अंतिम तिथि: 21 मई 2025। चयन प्रक्रिया: जून के दूसरे सप्ताह में लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी। क्लास संचालन: जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगा। आवेदन मोड: ऑफलाइन, कॉलेज के स्नातक काउंटर पर फॉर्म जमा करना होगा।
CBCS पैटर्न पर आधारित आधुनिक कोर्स
यह कोर्स CBCS (Choice Based Credit System) पैटर्न पर आधारित होगा।डिजिटल स्किल्स और रोजगारपरक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग, और डेटा प्रोसेसिंग जैसे विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा।
बैठक में लिए गए निर्णय
प्राचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन सदस्यों ने भाग लिया।डॉ. अभिषेक शेखर (पाठ्यक्रम संयोजक)। डॉ. यूके दास (बर्सर)। डॉ. योगेश्वर साह। डॉ. सुजीत कुमार चौधरी। डॉ. अजय कुमार ठाकुर। डॉ. बीडी त्रिपाठी। पाठ्यक्रम सहायक अभिषेक कुमार। बैठक में सर्वसम्मति से नामांकन की प्रक्रिया, परीक्षा तिथि और वर्ग संचालन पर निर्णय लिया गया।
छात्रों के लिए अन्य कोर्स भी उपलब्ध
स्ववित्त पोषित योजनाओं के तहत निम्नलिखित छमाही सर्टिफिकेट कोर्सेस में भी नामांकन शुरू: मशरूम कल्टीवेशन। पीसी हार्डवेयर। मोबाइल रिपेयर्स। हेल्थ केयर। हर्बल मेडिसिन।