
दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में दर्ज मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त मो. रिजवी उर्फ राजा की जमानत अर्जी पर बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दरभंगा की अदालत में सुनवाई हुई।
अदालत ने केस डायरी की मांग की
अदालत ने सिमरी थानाध्यक्ष से केस डायरी प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 सितम्बर 2025 को निर्धारित की गई है।
अभियुक्त 29 अगस्त से जेल में बंद
आरोपी मो. रिजवी उर्फ राजा 29 अगस्त से मंडल कारा दरभंगा में काराधीन है।
मामला सिमरी थाना कांड संख्या 243/25 से संबंधित है।