Darbhanga News| Darbhanga Court News| दरभंगा कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया में अब तेजी आएगी। दरभंगा कोर्ट को शनिवार को नए Additional District And Sessions Judge मिले हैं। वहीं, बेनीपुर की न्याय प्रणाली में भी बदलाव दिखेगा जहां के लिए नए ACJM मिले हैं।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Darbhanga News|Darbhanga Court News| नई फेहरिस्त शनिवार को आई है, उसका लाभ मिलेगा दरभंगा-बेनीपुर को
दरभंगा कोर्ट से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना हाई कोर्ट से आ रही है। जहां, दरभंगा सिविल कोर्ट को कई वरिष्ठ अधिकारी मिले हैं। इनमें, बेनीपुर कोर्ट भी शामिल है जहां के लिए बिहार सरकार की ओर से 135 न्यायिक पदाधिकारियों की जो नई फेहरिस्त सामने शनिवार को आई है, उसका लाभ मिला है।
Darbhanga News| Darbhanga Court News| सीजेएम आदि देव, एसीजेएम मनोज कुमार, एसीजे एम नागेश प्रताप सिंह को सिविल कोर्ट दरभंगा में
जानकारी के अनुसार, पटना उच्च न्यायालय की अनुशंसा के आलोक में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 135 न्यायिक पदाधिकारियों को पदोन्नति कर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर पदस्थापित किया है। इसके तहत सीजेएम आदि देव, एसीजेएम मनोज कुमार, एसीजे एम नागेश प्रताप सिंह को सिविल कोर्ट दरभंगा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर पदस्थापित किया गया है।
Darbhanga News| Darbhanga Court News| एसीजेएम माधवेंद्र सिंह को अनुमंडल न्यायालय बेनीपुर
वहीं, इस पदोन्नति और पदस्थापन का लाभ बेनीपुर और छपरा सिविल कोर्ट को भी मिला है। जहां, एसीजेएम माधवेंद्र सिंह को अनुमंडल न्यायालय बेनीपुर और एसीजे एम स्मिता राज को छपरा सिविल कोर्ट में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर पदस्थापित किया गया है।