दरभंगा | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 और पर्व-त्योहार को देखते हुए मद्य निषेध विभाग, दरभंगा ने जिले में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण और सेवन रोकने के लिए 24 घंटे सघन छापामारी और गश्ती अभियान चलाया।
63 जगहों पर छापेमारी
दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को 63 जगहों पर छापेमारी की गई।
कुल 12 अभियुक्त गिरफ्तार:
10 को शराब के सेवन के आरोप में
2 को शराब के परिवहन और बिक्री के आरोप में जेल भेजा गया
जब्त शराब: कुल 2.200 लीटर चुलाई शराब, ड्रोन गश्ती में 275 लीटर चुलाई शराब और 7550 किलोग्राम जावा महुआ बरामद कर स्थल पर नष्ट किया गया।
जब्त शराब का अनुमानित मूल्य: लगभग 83,130 रूपये।
कौन हुआ गिरफ्तार?
रेखा देवी, पति- राजकुमार महतो, रपसपुर, वार्ड-19, थाना- अलीनगर
सुनैना देवी, पति- सुबोध भगत, गठुल्ली, वार्ड-04, थाना- केवटी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है
सहायक आयुक्त मद्य निषेध ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन और भंडारण बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (संशोधित) के तहत दंडनीय अपराध है।