
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया (Darbhanga DDC Tanay Sultania) के निर्देश पर बुधवार को आज दरभंगा जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ओर से अपने-अपने प्रखंड अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक, जो पैसा प्राप्त कर आवास का निर्माण नही करा रहे हैं या जिन लाभुकों का दूसरा एवं तीसरा किस्त लंबित है, उनकी जांच करायी गयी।
इस संबंध में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से स्वयं 25-25 लाभुकों के स्थल जांच की गई। इस प्रकार जिले में तकरीबन 400 से 500 आवासों की जांच की गई है।
जांच के क्रम में जहां-जहां पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभुक का दूसरा एवं तीसरा क़िस्त का भुगतान किया जाना है, उनका जियोटैग करवाया गया। जहां-जहां लाभुकों की ओर से आवास योजना की राशि लेकर आवास निर्माण नहीं करवाया गया है, उन पर प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए एवं दी गई राशि की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जून माह तक लाभुकों को अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करा लेना है।
You must be logged in to post a comment.