
दरभंगा ब्रेकिंग: डायल 112 के अफ़सर एजाज खां सस्पेंड – ब्लॉक भवन में सोते पकड़े गए! थाने के पास सोते पकड़े गए अफसर, तत्काल निलंबन आदेश जारी। रात्रि गश्ती में बड़ी लापरवाही! बहेड़ी थाने के 112 अफसर निलंबित, सोते मिले ड्यूटी पर।@प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स।
जांच में खुलासा – गश्ती छोड़ सो रहे थे अफसर
बहेड़ी थाने के एजाज खां ड्यूटी में सोते मिले, तुरंत सस्पेंड। 112 ड्यूटी पर नींद! एजाज खां तुरंत सस्पेंड, मुख्यालय भेजे गए दरभंगा। बेनीपुर एसडीपीओ की जांच में खुलासा – गश्ती छोड़ ब्लॉक भवन में सो रहे थे पुलिस अफसर@प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स।
बहेड़ी थाना डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी एजाज खां निलंबित, गश्ती जांच में लापरवाही उजागर
दरभंगा, देशज टाइम्स | अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) बेनीपुर द्वारा 21 अगस्त 2025 की रात गश्ती जांच (night patrolling inspection) की गई। जांच के दौरान बहेड़ी थाना में डायल 112 पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी स०अ०नि० (SI) एजाज खां को थाना के पास ब्लॉक भवन में सोया हुआ पाया गया।
घोर लापरवाही पर निलंबन
SDPO बेनीपुर द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह पाया गया कि कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती गई। इसी के आलोक में, स०अ०नि० एजाज खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended) कर दिया गया।
नया मुख्यालय निर्धारित
निलंबन के बाद उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, दरभंगा (Police Centre, Darbhanga) निर्धारित किया गया है।
कर्तव्य में कोताही बर्दाश्त नहीं
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि कर्तव्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गश्ती व्यवस्था (patrolling system) को सख़्ती से लागू करने का संदेश दिया गया है।